समस्तीपुर: जिले में रवि फसल के लिए अनुदानित दर पर मिलने वाले बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त थी. अंतिम तारीख तक किसान आवेदन करते रहे. कृषि विभाग की ओर से किसानों को गेहूं, मक्का, मसूर और चने का बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
विभाग की ओर से बीज प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 15 अगस्त तय की गई थी. लेकिन उस समय तक सभी किसान आवेदन नहीं कर सके थे. जिसे देखते हुए तारीख बढ़ाई गई थी.
किसानों के खाते में भेजे जाएंगे अनुदान
बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य जमा करना पड़ा. डीबीटी के माध्यम से अनुदान की राशि किसान के खाते में भेजी जाएगी.
बता दें कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ा. फिर बीज आने के बाद किसानों की ओर दी दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया. उस ओटीपी को लेकर किसान डीलर के पास गए. जहां डीलर ने ओटीपी प्राप्त कर बिल जनरेट किया. उसके बाद किसान को बीज उपलब्ध कराया गया.