ETV Bharat / state

समस्तीपुर: घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने किसान को तीन गोली मारी, मौके पर मौत

समस्तीपुर में किसान की हत्या (Farmer Murdered In Samastipur) हुई है. बदमाशों ने किसान को आवाज देकर घर के दरवाजे पर बुलाया और फिर उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी में किसान को तीन गोली लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

समस्तीपुर में किसान की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर में किसान की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:41 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Crime In Samastipur) में अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय किसान को गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Samastipur) कर दी. वह अपने घर में था, इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और आवाज देकर घर के बाहर बुलाया. किसान जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. तीन गोली लगने से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ये मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजना गांव का है.

यह भी पढ़ें: हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

घर से बाहर बुलाकर तीन गोली मारी: जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजना गांव में बुधवार शाम बाइक सवार दो बदमाश घर के दरवाजे पर बुलाकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी बाइक से फरार हो गये. मृत किसान की पहचान सुरेंद्र यादव के पुत्र लालू यादव 25 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक इलाके का बड़े किसान के रूप में जाना जाता है. मृतक के सीने में तीन गोली मारी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल: हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर ही शव पड़ा हुआ है. लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस भी शव उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक किशनपुर में लगा दुर्गा मेला देख कर शाम को लौटा था. जिसके बाद वह घर के अंदर टीवी देख रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें आवाज देकर बुलाया. वह जैसे ही घर से बाहर निकले और बाइक सवार के करीब पहुंचे कि दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह मौके पर जमीन पर गिर गया और तपड़ने लगा.

आनन-फानन में परिवार के लोग उसे पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार के लोग उनका शव लेकर वापस घर पर लौट गए. हत्या किस कारण से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर, समस्तीपुर एसपी ह्रदय कांत (Samastipur SP Hriday Kant) ने बताया कि मौके पर कल्याणपुर पुलिस को भेजा गया है. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल सभी बिन्दुओं को केन्द्र में रखकर जांच चल रही है.

"मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया था. हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को केन्द्र में रखकर जांच कर रही है" - ह्रदय कांत, एसपी, समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Crime In Samastipur) में अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय किसान को गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Samastipur) कर दी. वह अपने घर में था, इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और आवाज देकर घर के बाहर बुलाया. किसान जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. तीन गोली लगने से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ये मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजना गांव का है.

यह भी पढ़ें: हाय रे दहेज..! गोपालगंज में 4 माह के गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या

घर से बाहर बुलाकर तीन गोली मारी: जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजना गांव में बुधवार शाम बाइक सवार दो बदमाश घर के दरवाजे पर बुलाकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी बाइक से फरार हो गये. मृत किसान की पहचान सुरेंद्र यादव के पुत्र लालू यादव 25 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक इलाके का बड़े किसान के रूप में जाना जाता है. मृतक के सीने में तीन गोली मारी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल: हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर ही शव पड़ा हुआ है. लोगों का गुस्सा देखकर पुलिस भी शव उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक किशनपुर में लगा दुर्गा मेला देख कर शाम को लौटा था. जिसके बाद वह घर के अंदर टीवी देख रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें आवाज देकर बुलाया. वह जैसे ही घर से बाहर निकले और बाइक सवार के करीब पहुंचे कि दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से वह मौके पर जमीन पर गिर गया और तपड़ने लगा.

आनन-फानन में परिवार के लोग उसे पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार के लोग उनका शव लेकर वापस घर पर लौट गए. हत्या किस कारण से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर, समस्तीपुर एसपी ह्रदय कांत (Samastipur SP Hriday Kant) ने बताया कि मौके पर कल्याणपुर पुलिस को भेजा गया है. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल सभी बिन्दुओं को केन्द्र में रखकर जांच चल रही है.

"मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस को घटनास्थल पर भेज दिया गया था. हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को केन्द्र में रखकर जांच कर रही है" - ह्रदय कांत, एसपी, समस्तीपुर

Last Updated : Oct 5, 2022, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.