समस्तीपुर: पिछले कुछ दिनों में जहरीली शराब पीने से कई जिलों से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई. इससे राज्य में शराबबंदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि शराब पर पूर्ण पाबंदी है तो लोग जहरीली शराब पीकर क्यों मर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब का कहर जारी, दो और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 14 की मौत
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
शराब पीकर मरने की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को पटना उत्पाद विभाग की टीम ने समस्तीपुर में कार्रवाई की. उत्पाद विभाग को विदेशी शराब के धंधेबाजों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना के सिजौली गांव में स्थानीय थाना की पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा.
शराब बनाने का सामान बरामद
इस दौरान एक कार में रखे अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया. इसके साथ ही दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. टीम ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को भी बरामद किया है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि धंधेबाज अवैध शराब बनाते और बेचते थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग