समस्तीपुर: जिले की उत्पाद विभाग की टीम को बढ़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने शिवाजी नगर प्रखंड के सहरु ग्राम के रहीगाछी में छापेमारी कर पुआल के ढेर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं, पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुट गई है.
पुआल की ढेर में छिपाई थी शराब
जिला उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि हमारी टीम को यहां से शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर टीम ने रहीगाछी में छापेमारी कर पुआल के ढेर में तलाशी ली तो भारी मात्रा में पंजाब निर्मित शराब की बोतलें बरामद की गईं. उन्होंने बताया कि शराब के कार्टन को पिकअप पर लादकर जिला मुख्यालय लाया गया है. बरामद की गई शराब की सूची बनाई जा रही है.
छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार
इलाके के लोगों ने बताया कि जब उत्पाद विभाग की टीम गांव में छापेमारी करने आई, उससे पहले ही तस्कर वहां से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि फरार तस्कर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.