समस्तीपुर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी (liquor ban in Bihar) होने के बावजूद अवैध शराब के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्पाद विभाग ने इस बार बिहार के समस्तीपुर जिले में छापेमारी की है, जिस दौरान शराब पीने और बेचने के आरोप में 71 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उत्पाद टीम ने की संयुक्त छापेमारी: जानकारी के अनुसार समस्तीपुर और बेगूसराय की टीम के द्वारा सयुंक्त छापेमारी में जिले के विभिन्न इलाके में छापा मारा गया. जिसमें कुल 71 लोगो को शारब पीने और बेचने के आरोप मे गिफ्तार कर उत्पाद थाने लाया गया. जहां सभी के खिलाफ कागजी करवाई पुरी की जा रही है. घटना के बाद उत्पाद कार्यालय के सामने लोगो की भीड़ लगी हुई है.
"समस्तीपुर और बेगूसराय में सयुंक्त छापेमारी में टीम द्वारा 71 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगो के खिलाफ आगे की करवाई की जा रही है."- उत्पाद सुप्रीटेंडेंट
पढ़ें-बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई