समस्तीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते दायरों के बीच यह जिला अब तक इससे महफूज है. लेकिन पड़ोसी जिले में कोरोना के दस्तक ने जिले के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में जिल प्रशासन ने बेगूसराय से सटे सभी सीमाओं को सील कर चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, पड़ोसी जिले के सीमा से सटे जिले के लोग भी इसको लेकर सावधानी बरत रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर 4 सिमायें सील
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ो के बीच पड़ोसी जिले में भी बीते 7 अप्रैल को दो पॉजेटिव मरीज मिले हैं. बहरहाल इस रिपोर्ट के बाद समस्तीपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं, बेगूसराय से सटे जिले के चार सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यही नही सभी पॉइंट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. इसी कड़ी में जिले के दलसिंहसराय मंसूरचक पथ पर अजनौल बॉर्डर, दलसिंहसराय बछवाड़ा, एनएच 28 मार्ग पर ढेपुरा बॉर्डर, विद्यापति नगर बछवाड़ा मार्ग पर शेरपुर बॉर्डर और बाजितपुर विद्यापति नगर पथ पर चमथा बॉर्डर को पूरी तरह बन्द किया गया है.
सीमा पार करने पर पाबंदी
वहीं, प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के मद्देनजर बेगूसराय सीमा से सटे दलसिंहसराय के ग्रामीणों ने भी मुख्य सील सड़क के अलावे अन्य ग्रामीण रास्तों को अपने स्तर पर बांस बल्लो के सहारे घेर दिया है. ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा के अलावे अन्य जाने वालों को पूरी तरह से जिले के सीमा पार करने पर पाबंदी लगा दी गई है.