समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जिले में इसके रोकथाम को लेकर टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. वैसे वैक्सिनेशन की कमी के कारणों से रफ्तार जरूर थमा है. अगर अब तक जिले में सभी उम्र के लोगों के टीकाकरण से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो 18 प्लस में 10 मई से शुरू टीकाकरण में करीब 36,724 युवा वैक्सीन लगवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें...कोविड-19 वैक्सीन के वेस्ट से निपटने का बेस्ट इलाज
45 से 59 वर्ष के लोगों में टीकाकरण का रफ्तार कम
वहीं वैक्सीन की आपूर्ति कम होने के कारण बुजुर्ग और 45 से 59 वर्ष के लोगों में टीकाकरण का रफ्तार कम हुई है. वैसे विभागीय आंकड़ों के अनुसार 60 प्लस के करीब एक लाख 28 हजार से अधिक लोगों ने टीका लिया है. वहीं 45 से 59 के उम्र के करीब 96 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
ये भी पढ़ें...बिहार में कोविड वैक्सिनेशन के मामले में समस्तीपुर अव्वल
गौरतलब है कि जिले में 18,228 हेल्थ केयर वर्कर ने पहला और 15053 ने दूसरा डोज ले लिया है. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर कर आंकड़ों को देखे तो यहां 9402 ने पहला और 5391 ने दूसरा डोज अब तक लिया है.