समस्तीपुर: जिले में रोसड़ा प्रशासन ने शहर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए घर पर बुलडोजर चलवा दिया. इस दौरान गरीबों का आशियाना उजड़ गया. रोसड़ा में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलवाया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
जिले के रोसरा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत एक बार फिर शुरू कर दी गई है. रोसरा एसडीओ बृजेश कुमार के आदेश पर शुक्रवार को जेल घर के पास मार्केट से सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया.
सैकड़ों गरीबों के टूटे घर
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने का सिलसिला जारी है. इसके कारण कई सरकारी योजनाएं अधर में लटकी हैं. इस दौरान गरीब अपने बच्चों के साथ अधिकारियों के सामने गुहार लगाते नजर आए. रोसरा प्रशासन ने सख्ती के साथ गरीब के आशियाने पर बुलडोजर चलवा दिया. घर टूटने के बाद सैकड़ों लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.
कईं वर्षों से किया गया अतिक्रमण
एसडीओ बृजेश कुमार ने बताया कि चर्च अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही. विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा. गौरतलब है कि सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर बनाए घरों पर एक बार फिर रोसरा प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें.