समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र मांझिलखूंट गांव में नवदुर्गा मंदिर के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक की शिनाख्त मांझिलखूंट गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से बिजली मिस्त्री था. इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
ये भी पढ़ें : मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
आपसी रंजिश के कारण हुई युवक की हत्या
घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. वीरेन्द्र उसे सुलझाने के लिए गया था. आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसे गोली मार दी. उसे सिर और कान के पास गोली मारी गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस घटना पर पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है.