ETV Bharat / state

Samastipur News: सांप ने काटा तो गमछे में लपेटकर डिब्बे में किया बंद, फिर लेकर पहुंचा अस्पताल - समस्तीपुर में बुजुर्ग को विषैले सांप ने काटा

समस्तीपुर से एक अजबोगरीब मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया तो उसने सांप को गमछे में लपेटकर डिब्बे में बंद कर लिया और अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया. पढ़ें पूरी खबर..

snake bite in samastipur
snake bite in samastipur
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:24 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले विशेश्वर पासवान को सांप ने काट लिया था. सांप के काटने के बाद विशेश्वर घबराया नहीं बल्कि उस सांप को ही पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया और उसे अपने साथ लेकर सीधे पहुंच सदर अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

समस्तीपुर में बुजुर्ग को विषैले सांप ने काटा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले विशेश्वर पासवान चौक पर से चाय पी कर अपने घर जा रहे थे. घर पहुंचने से पहले एक बखान के पास एक बिषैले सांप ने उन्हें काट लिया. सांप काटने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया और अपने परिजनों के साथ मिलकर सांप को लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गया.

"मैं चाय पीकर चौक से अपने घर जा रहा था. बथान के पास एक सांप निकला और पैर में काट लिया. उसके बाद मैंने पैर को झटका मारा जिसके कारण सांप दूर जा गिरा. फिर गमछा डाल कर सांप को पकड़कर एक डिब्बा में डाल दिया. परिजनों को इस घटना की सूचना दी."- विशेश्वर पासवान, सर्पदंश पीड़ित

सांप को डिब्बे में बंद कर पहुंचा अस्पताल: सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज शुरू किया. वहीं दूसरी ओर सांप को देखकर पहले तो लोग काफी डर गए. लेकिन फिर इस सांप को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. सांप देखने वाले लोगों ने बताया कि ऐसा सांप उन्होंने आज तक नहीं देखा था. फिलहाल विशेश्वर पासवान का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है. डॉ नितेश गामी बुजुर्ग का इलाज कर रहे हैं.

"व्यक्ति स्वस्थ है. समय पर सदर अस्पताल पहुंच गए इसलिए उन्हें बचाया जा सका. फिलहाल खतरे से बाहर हैं."- चिकित्सक

समस्तीपुर: बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिन सर्पदंश के मामले सामने आते हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले विशेश्वर पासवान को सांप ने काट लिया था. सांप के काटने के बाद विशेश्वर घबराया नहीं बल्कि उस सांप को ही पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया और उसे अपने साथ लेकर सीधे पहुंच सदर अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- सर्पदंश से महिला को मरा समझकर फिर भी ले गए अस्पताल, 'धरती के भगवान' ने इस तरह बचाई जान

समस्तीपुर में बुजुर्ग को विषैले सांप ने काटा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले विशेश्वर पासवान चौक पर से चाय पी कर अपने घर जा रहे थे. घर पहुंचने से पहले एक बखान के पास एक बिषैले सांप ने उन्हें काट लिया. सांप काटने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया और अपने परिजनों के साथ मिलकर सांप को लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच गया.

"मैं चाय पीकर चौक से अपने घर जा रहा था. बथान के पास एक सांप निकला और पैर में काट लिया. उसके बाद मैंने पैर को झटका मारा जिसके कारण सांप दूर जा गिरा. फिर गमछा डाल कर सांप को पकड़कर एक डिब्बा में डाल दिया. परिजनों को इस घटना की सूचना दी."- विशेश्वर पासवान, सर्पदंश पीड़ित

सांप को डिब्बे में बंद कर पहुंचा अस्पताल: सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज शुरू किया. वहीं दूसरी ओर सांप को देखकर पहले तो लोग काफी डर गए. लेकिन फिर इस सांप को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. सांप देखने वाले लोगों ने बताया कि ऐसा सांप उन्होंने आज तक नहीं देखा था. फिलहाल विशेश्वर पासवान का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है. डॉ नितेश गामी बुजुर्ग का इलाज कर रहे हैं.

"व्यक्ति स्वस्थ है. समय पर सदर अस्पताल पहुंच गए इसलिए उन्हें बचाया जा सका. फिलहाल खतरे से बाहर हैं."- चिकित्सक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.