ETV Bharat / state

समस्तीपुर: डंपिंग के लिए नहीं है जमीन, जहां-तहां डंप किया जा रहा कचरा - कंपोस्ट पिट और सम्राट अशोक भवन

नगर परिषद प्रशासन अब शहर से करीब 8-9 किलोमीटर दूर मोहनपुर में एक निजी जमीन पर कूड़ा डंप कर रहा है. लेकिन कब तक यहा कूड़े को डंप किया जाएगा ये कहना मुश्किल है. जाहिर सी बात है कि इसका असर शहर की साफ-सफाई पर साफ दिख रहा है.

samastipur
शहर में जहां-तहां डंप किया जा रहा कचरा
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:46 PM IST

पटना: शहर को कैसे साफ सुथरा रखा जाए इसको लेकर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन बेखबर है. जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा है और नगर परिषद के पास इन कचरों को फेंकने के लिए जगह ही नहीं है. स्थायी टेंचिंग ग्राउंड नहीं होने की वजह से कभी यहां तो कभी वहां कचरा डंपिंग किया जा रहा है.

हर रोज करीब 55 टन जमा होता है कचरा
बता दें कि परिषद के आकलन के अनुसार शहर में रोज कई कूड़े स्पॉट से करीब 55 टन सूखा और गिला कचरा जमा होता है. लेकिन परिषद को समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह इसका उठाव करने के बाद इसे कहां फेके. दरअसल परिषद पहले इसे इन्द्रनगर टेंचिंग ग्राउंड में डंपिंग करता था. लेकिन अब वहां कंपोस्ट पिट और सम्राट अशोक भवन के निर्माण होने से यहां जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिषद ने जितवारपुर के रेलवे क्षेत्र और निजी जमीन पर कूड़े का डंपिंग शुरू किया है. लेकिन अब वहां भी इसके लिए रोक दिया गया.

जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया
परिषद के कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि शहर से सटे बाजोपुर में जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया है. उनके निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. जबकि जानकारी के मुताबिक परिषद के पास कई स्थायी जमीन उपलब्ध है. लेकिन बदहाल व्यवस्था का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि पहले जहां परिषद के 6 बड़े और 4 छोटे ट्रैक्टर करीब चालीस बार कूड़े का उठाव करते थे. वहीं, अब दूर डंपिंग होने की वजह से इसका उठाव आधे से भी कम हो गया है.

शहर में जहां-तहां डंप किया जा रहा कचरा

शहर की साफ-सफाई पर पड़ रहा असर
नगर परिषद प्रशासन अब शहर से करीब 8-9 किलोमीटर दूर मोहनपुर में एक निजी जमीन पर कूड़ा डंप कर रहा है. लेकिन कब तक यहां कूड़े को डंप किया जाएगा ये कहना मुश्किल है. जाहिर सी बात है कि इसका असर शहर की साफ-सफाई पर साफ दिख रहा है. जगह के आभाव में जिस तरह कूड़े कचरे का उठाव होना चाहिए, वैसा नहीं हो पा रहा है. शहर के स्थायी और अस्थायी कूड़ा स्पॉट पर कई दिन तक कचरे पड़े रहते हैं.

पटना: शहर को कैसे साफ सुथरा रखा जाए इसको लेकर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन बेखबर है. जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा है और नगर परिषद के पास इन कचरों को फेंकने के लिए जगह ही नहीं है. स्थायी टेंचिंग ग्राउंड नहीं होने की वजह से कभी यहां तो कभी वहां कचरा डंपिंग किया जा रहा है.

हर रोज करीब 55 टन जमा होता है कचरा
बता दें कि परिषद के आकलन के अनुसार शहर में रोज कई कूड़े स्पॉट से करीब 55 टन सूखा और गिला कचरा जमा होता है. लेकिन परिषद को समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह इसका उठाव करने के बाद इसे कहां फेके. दरअसल परिषद पहले इसे इन्द्रनगर टेंचिंग ग्राउंड में डंपिंग करता था. लेकिन अब वहां कंपोस्ट पिट और सम्राट अशोक भवन के निर्माण होने से यहां जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिषद ने जितवारपुर के रेलवे क्षेत्र और निजी जमीन पर कूड़े का डंपिंग शुरू किया है. लेकिन अब वहां भी इसके लिए रोक दिया गया.

जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया
परिषद के कार्यपालक अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि शहर से सटे बाजोपुर में जगह का चयन कर विभाग को भेजा गया है. उनके निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. जबकि जानकारी के मुताबिक परिषद के पास कई स्थायी जमीन उपलब्ध है. लेकिन बदहाल व्यवस्था का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि पहले जहां परिषद के 6 बड़े और 4 छोटे ट्रैक्टर करीब चालीस बार कूड़े का उठाव करते थे. वहीं, अब दूर डंपिंग होने की वजह से इसका उठाव आधे से भी कम हो गया है.

शहर में जहां-तहां डंप किया जा रहा कचरा

शहर की साफ-सफाई पर पड़ रहा असर
नगर परिषद प्रशासन अब शहर से करीब 8-9 किलोमीटर दूर मोहनपुर में एक निजी जमीन पर कूड़ा डंप कर रहा है. लेकिन कब तक यहां कूड़े को डंप किया जाएगा ये कहना मुश्किल है. जाहिर सी बात है कि इसका असर शहर की साफ-सफाई पर साफ दिख रहा है. जगह के आभाव में जिस तरह कूड़े कचरे का उठाव होना चाहिए, वैसा नहीं हो पा रहा है. शहर के स्थायी और अस्थायी कूड़ा स्पॉट पर कई दिन तक कचरे पड़े रहते हैं.
Intro:शहर को कैसे साफ सुथरा रखा जाए इसको लेकर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन पस्त है । दरअसल जगह जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा है , वंही इन कचरों को फेंकने का जगह ही नही परिषद के पास । स्थायी टेंचिंग ग्राउंड नही होने के वजह से कभी यंहा तो कभी वंहा डंपिंग किया जा रहा ।


Body:परिषद के आंकलन के अनुसार शहर में रोज विभिन्न कूड़ा स्पॉट से करीब 55 टन सूखा व गिला कचरा जमा होता है । लेकिन परिषद को समझ मे नही आ रहा , आखिर वह इसका उठाव करने के बाद इसे फेंके कंहा । दरअसल परिषद पहले इसे इन्द्रनगर टेंचिंग ग्राउंड में डंपिंग करता था , लेकिन अब वंहा कंपोस्ट पिट व सम्राट अशोक भवन का निर्माण के कारण यंहा जगह उपलब्ध नही । वैसे इसके बाद परिषद ने जितवारपुर के रेलवे क्षेत्र व नीजि जमीन पर कूड़ा का डम्पिंग शुरू किया , लेकिन अब वंहा इसको लेकर मना हो गया । परेशान परिषद प्रशासन अब शहर से करीब 8-9 किलोमीटर दूर मोहनपुर में एक नीजि जमीन पर कूड़ा डंप कर रहा , लेकिन कब तक इसका भी कोई ठीक नही । जाहिर सी बात है , इसका असर शहर व के साफ सफाई पर साफ दिख भी रहा , वैसे परिषद के वरीय अधिकारी ने कहा की , शहर से सटे बाजोपुर में स्थान का चयन कर विभाग को भेजा गया है , निर्देश का इंतजार किया जा रहा । बाईट - रजनीश कुमार , एक्सक्यूटिव ऑफिसर , समस्तीपुर नगर परिषद । वीओ - जाहिर सी बात है जगह के आभाव में जिस तरह कूड़े कचरे का उठाव होना चाहिए , वैसा नही हो पा रहा । शहर के स्थायी व अस्थायी कूड़ा स्पॉट पर कई कई दिन तक कचरे पड़े रहते है। वैसे जानकर के अनुसार , परिषद के पास कई स्थायी जमीन उपलब्ध है , लेकिन बदहाल व्यवस्था का खामियाजा यंहा के लोगों को भुगतना पर रहा । बाईट - जयशंकर सिंह , समाजिक कार्यकर्ता ।


Conclusion:गौरतलब है की , पहले जंहा परिषद के छह बड़े व चार छोटे ट्रेक्टर करीब चालीस बार कूड़े का उठाव करते थे। वंही अब दूर डंपिंग होने के वजह से इसका उठाव करीब आधे से भी कम हो गया है । क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.