समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. डीएम शशांक शुभंकर बाढ़ पीड़ित इलाके में दी जाने वाली सरकारी सहायता को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
समस्तीपुर में 6 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. कल्याणपुर, बिथान, सिंधिया, हसनपुर, खानपुर बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. साथ ही कुल 37 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिसमें 7 पंचायत पूर्ण रूप से और 30 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है. वहीं, बाढ़ से 1.79 लाख लोग और 13303 पशु प्रभावित हुए हैं. साथ ही 175 झोपड़ी और 62 पशु शेड क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव
बाढ़ से प्रभावित गांव/पंचायत, जो पानी से घिरे हैं. वहां कुल 135 नाव, 07 मोटर वोट की सुविधा परिचालन हेतु उपलब्ध है. कैंपों में रह रहे लोगों की संख्या 11620 है. प्रभावित क्षेत्रों में कुल 30 सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे हैं. इन रसोइयों में 6595 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
1155 हेलोजेन टेबलेट का वितरण
प्रभावित क्षेत्रों में 21 स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है, जहां दिनांक 04.08.2020 तक 1510 लोगों का इलाज कराया गया है. इन क्षेत्रों में कुल 71155 हेलोजेन टेबलेट का वितरण किया गया है और दिनांक 04.08.20 तक 128 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 33 पशु कैंप चलाया जा रहे हैं और यहां कुल 2086 पशुओं का उपचार किया गया है.