समस्तीपुर(कल्याणपुर): चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गगत कल्याणपुर प्रखंड में डीएम शशांक शुभंकर बागमती नदी के तटबंध का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए.
'तटबंध पर निगरानी रखने का निर्देश'
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अभियंताओं को बागमती तटबंध पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कलौजर, सलहा और नामपुर के पास विशेष चौकसी बरतने को कहा है. उन्होंने संभावित कटाव को लेकर मिट्टी और बालू रखकर स्टॉक करने का निर्देश दिया है. ताकि कटाव निरोधी कार्य करने में कठिनाई न हो.
'जल्द से जल्द भरा जाए रेनकट'
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि रविवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौजर, सलहा और नामपुर में बागमती नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया गया है. डीएम ने नदी के पास हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीणों से बातचीत भी की. मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कटाव को लेकर जानकारी भी ली और कई अहम निर्देश भी दिए.
कटाव निरोधी कार्य हो शुरू
डीएम ने कटाव शुरू होते ही तुरंत कटाव निरोधी कार्य शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि जहां भी रेन कट या चूहे के बिल से तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है. वहां विशेष निगरानी रखी जाए और उसका तुरंत मरम्मत कराया जाए. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ बी.के. ठाकुर, चकमेहसी थानाध्यक्ष खुशबूउद्दीन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.