समस्तीपुर: कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी कर्पूरी ग्राम पहुंचे. 24 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अपने अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे थे. सबसे पहले उन्होंने कॉलेज परिसर का जायजा लिया और उसके बाद आवास पर होने वाले कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया.
डीएम पहुंचे कर्पूरीग्राम
कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस दौरान हेलीपैड और मैदान की साफ-सफाई और बैरिकेडिंग का कार्य, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- गया: कुष्ठ अस्पताल बना भूत बंगला, अपनों के ठुकराये लोगों को सरकार से मदद की उम्मीद
24 जनवरी को कार्यक्रम
जयंती कार्यक्रम के मद्देनजर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा की साफ-सफाई, फूलों की सजावट, माला की व्यवस्था करवाने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को दिया गया. वहीं शौचालय एवं कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी पीएचईडी को दिया गया है.