समस्तीपुर: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छठ महापर्व को लेकर संयुक्त बैठक की. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ और थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महापर्व को लेकर सभी जरूरी निर्देश दिए. बैठक के जरिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है.
डीएम शंशाक शुभंकर ने जिले के सभी बीडीओ और सीओ को प्रखंड स्तर पर छठ घाटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रतिबंधित घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर तमाम इंतजाम जल्द करने का आदेश भी निर्गत किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम और एसपी ने सभी थाना प्रभारी को ट्रैफिक व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्था को जल्द प्रभावी करने का आदेश भी दिया है.
छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर दिए गए कई निर्देश
यही नहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के इस्तेमाल को लेकर भी सभी घाटों पर जनजागरूकता को लेकर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने का भी निर्देश दिया गया है. डीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में हुए इस समीक्षा बैठक के दौरान कई अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.