ETV Bharat / state

समस्तीपुर: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक - स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

समस्तीपुर जिले में अगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 को देखते हुए आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किया.

district magistrate held meeting
स्वत्रंता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:36 PM IST

समस्तीपुर: जिले में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार से प्राप्त निर्देशालोक के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.


वरीयतम पदाधिकारियों को किया जाएगा आमंत्रित
इस वर्ष झंडोतोलन का मुख्य समारोह कार्यक्रम पटेल मैदान स्टेडियम में आयोजित किया जाना है. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों और वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों और विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा.


महानुभावों को भेजा जाएगा ई-आमंत्रण
समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को ई-आमंत्रण भेजा जाएगा. वहीं इस वर्ष निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्शन को भी स्थगित कर दिया गया है. समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क ‌का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखा अनिवार्य है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, पोडियक आदि के लिए सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैंनिग आदि की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाएगी.


पदाधिकारीगण करेंगे झंडोतोलन
महादलित टोलों में पूर्व की भांती पदाधिकारीगण जाकर झंडोतोलन करेंगे. मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही मास्क उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.


कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी लाइन, मुख्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

समस्तीपुर: जिले में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार से प्राप्त निर्देशालोक के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा.


वरीयतम पदाधिकारियों को किया जाएगा आमंत्रित
इस वर्ष झंडोतोलन का मुख्य समारोह कार्यक्रम पटेल मैदान स्टेडियम में आयोजित किया जाना है. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों और वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों और विशिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा.


महानुभावों को भेजा जाएगा ई-आमंत्रण
समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को ई-आमंत्रण भेजा जाएगा. वहीं इस वर्ष निकाली जाने वाली झांकियों के प्रदर्शन को भी स्थगित कर दिया गया है. समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क ‌का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखा अनिवार्य है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे. समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, पोडियक आदि के लिए सेनिटाइजेशन और थर्मल स्कैंनिग आदि की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाएगी.


पदाधिकारीगण करेंगे झंडोतोलन
महादलित टोलों में पूर्व की भांती पदाधिकारीगण जाकर झंडोतोलन करेंगे. मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही मास्क उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.


कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी लाइन, मुख्यालय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.