ETV Bharat / state

Samastipur News: वैलेंटाइन डे की रात को पहले पत्नी की गला काटकर की हत्या, फिर खुद को भी मार डाला - समस्तीपुर में दंपत्ति का शव बरामद

बिहार के समस्तीपुर में दंपत्ति का शव बरामद (Couple Dead Body Found in Samastipur) किया गया है. दोनों की मौत के बाद 5 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उजड़ गया है. घटना पटोरी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव की है, जहां इस मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में पति पत्नी का मिला शव
समस्तीपुर में पति पत्नी का मिला शव
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 3:06 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति पत्नी का शव (Dead Body of Husband And Wife ) मिलने से हड़कंप मच गया है. अशंका जताई जा रही है कि पति ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले वैलेंटाइन डे की रात अपनी पत्नी की गलाकाट कर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपने आप को भी खत्म कर लिया. मामला जिले के पटोरी इलाके का है. यहां एक घर में पति-पत्नी का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-पत्‍नी की हत्‍या कर थाने पहुंचा पति, बोला- 'मैंने अपनी पत्‍नी को मार डाला'

5 बच्चे हो गए अनाथ: बताया जा रहा है कि जलपुरा गांव के रहने वाले लालबाबू सदा और उसकी पत्नी रामू देवी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूम उनके घर के पास पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पति की पहचान लालबाबू सदा 35 वर्ष और पत्नी की पहचान रामू देवी 32 के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि लालबाबू सदा मानसिक परेशानी से जूझ रहा था. उसकी पत्नी ही आसपास काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी. मृतक के 3 पुत्र और 2 पुत्री है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

बूढ़ी मां का छिना सहारा: बूढ़ी मां का कहना है कि अब उसके बुढ़पे की गाड़ी कैसे चलेगी, छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी कैसे चलेगी. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. मौके पर हलई ओपी पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीड़ित परिवार इंदिरा आवास के बने मकान में अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे.

"मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीड़ित परिवार इंदिरा आवास के बने मकान में अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे" - थानाध्यक्ष

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति पत्नी का शव (Dead Body of Husband And Wife ) मिलने से हड़कंप मच गया है. अशंका जताई जा रही है कि पति ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले वैलेंटाइन डे की रात अपनी पत्नी की गलाकाट कर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपने आप को भी खत्म कर लिया. मामला जिले के पटोरी इलाके का है. यहां एक घर में पति-पत्नी का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-पत्‍नी की हत्‍या कर थाने पहुंचा पति, बोला- 'मैंने अपनी पत्‍नी को मार डाला'

5 बच्चे हो गए अनाथ: बताया जा रहा है कि जलपुरा गांव के रहने वाले लालबाबू सदा और उसकी पत्नी रामू देवी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के सैकड़ों लोगों का हुजूम उनके घर के पास पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पति की पहचान लालबाबू सदा 35 वर्ष और पत्नी की पहचान रामू देवी 32 के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि लालबाबू सदा मानसिक परेशानी से जूझ रहा था. उसकी पत्नी ही आसपास काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी. मृतक के 3 पुत्र और 2 पुत्री है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

बूढ़ी मां का छिना सहारा: बूढ़ी मां का कहना है कि अब उसके बुढ़पे की गाड़ी कैसे चलेगी, छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी कैसे चलेगी. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. मौके पर हलई ओपी पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीड़ित परिवार इंदिरा आवास के बने मकान में अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे.

"मामले की छानबीन की जा रही है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पीड़ित परिवार इंदिरा आवास के बने मकान में अपने बच्चों के साथ जिंदगी गुजर बसर कर रहे थे" - थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.