समस्तीपुर: जिले के मोहिउउ्दीननगर थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत युवक ने तीन राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में एक किन्नर नर्तकी को गोली लग गई. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल के बयान पर केस दर्ज
चिकित्सकों के अनुसार, गोली निकाल ली गई है और घायल नर्तकी खतरे से बाहर है. घायल नर्तकी की पहचान वैशाली के महुआ थाना निवासी ब्यूटी किन्नर के रूप में की गई है. इस संबध में घायल के बयान पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.
मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. इस मामले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक सुरेन्द्र राय सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें आरोपी मंटुन राय के पुत्र नीतेश कुमार राय और मुनचुन राय शामिल हैं.
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आयोजक सुरेन्द्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.