समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सीएसपी संचालक को बदमाशों ने गोली मार (CSP Operator Shot In Samastipur) दी और 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना को बदमाशों ने वारिस नगर के गोही गांव–कशोर गांव के सीमा पर अंजाम दिया. सीएसपी संचालक अपने घर से रुपये लेकर बाइक से खानपुर के रतनी चौक स्थित यूनियन बैंक में जमा कराने जा रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पैसे छीनने की कोशिश की. जब सीएसपी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
यह भी पढ़ें: नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार
सीएसपी के दोनों पैरों में गोली मारी: जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार साह अपने घर गोही पंचायत के बरियारपुर से करीब 40 हजार रुपया लेकर अपने बाइक से खानपुर के रतनी चौक स्थित फिनों यूनियन बैंक (सीएसपी सेंटर) जा रहा था. वह जैसे ही गोही गांव-कशोर गांव के सीमा पर पहुंचा ही था कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे सुनसान जगह पर घेर लिया और पैसों से भरा बैग छीनने लगे. जब सीएसपी ने विरोध किया को बदमाशों ने उसके दोनों पैरों में गोली मार दी.
"एक सीएसपीकर्मी से करीब 30 से 40 हजार रुपया के अलावा लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य कागजात की लूट हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा" -संतोष कुमार, वारिसनगर थानाध्यक्ष
रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए: सीएसपी संचालक गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद बदमाश उसके पास से पैसों से भरा बैग छीन लिए और मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की नजर घायल सीएसपी संचालक पर पड़ी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर वारिसनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंचे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच चल रही है.