ETV Bharat / state

कर्जदार से बचने के लिए सीएसपी संचालक ने रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - samastipur

समस्तीपुर (Samastipur) के दलसिंहसराय थाना पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले सीएसपी (CSP) संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्जदार से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची थी.

सीएसपी संचालक गिरफ्तार
सीएसपी संचालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:37 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्जदारों से बचने के लिए उसने लूट की कहानी रची थी.

ये भी पढ़ें- SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

सुनाई थी लूट की झूठी कहानी
मंगलवार थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय (Dinesh Kumar Pandey) ने बताया कि सोमवार को कोनैला गांव के वार्ड संख्या दो निवासी फिनो बैंक (Fino Bank) के सीएसपी संचालक (CSP Operator) सुनील कुमार ने दलसिंहसराय थाने (Dalsinghsarai Police Station) में आवेदन देकर 7 लाख 65 हजार की लूट की बात कही थी.

थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश को सीएसपी संचालक पर शक हुआ तो उन्होंने ने घटनास्थल पर जांच करते हुए लूटी गई राशि का विवरण संग्रह किया. जिसमें पता चला कि सीएसपी संचालक से किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई है. क्योंकि संचालक के पास इतनी बड़ी राशि थी ही नहीं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बदमाशों के 'बल्ले-बल्ले', हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट

लूट की रची थी झूठी साजिश
सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया था कि वह मंसूरचक रोड गुरदासपुर में फिनो बैंक का सीएसपी चलता है. घटना के दिन उसने प्रखंड कार्यालय रोड स्थित माया माइक्रो फाइनेंस (Maya Micro Finance) से 4 लाख 44 हजार की निकासी की थी और शेष राशि फीड लैंड पाइक्रो फाइनेंस से निकासी कर गुरदासपुर स्थित ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधी ने हथियार के बल पर राशि लूट ली. लेकिन जांच में यह पाया गया कि इसने दोनों फाइनेंस कंपनी से एक भी रुपये की निकासी नहीं की है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कर्जदार से बचने के लिए झूठी प्राथमिकी
कड़ाई पूछताछ करने पर से सीएसपी संचालक ने बताया कि जमीन बेचने के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति से उसने बीस लाख रुपये लिये थे. वह व्यक्ति जमीन नहीं बेचने पर रुपये लौटाने का दबाब बना रहा था. उससे बचने के लिए लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई. ताकि कर्ज की राशि मांगने वालों से कुछ दिन की मोहलत मिल जाए.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्जदारों से बचने के लिए उसने लूट की कहानी रची थी.

ये भी पढ़ें- SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

सुनाई थी लूट की झूठी कहानी
मंगलवार थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय (Dinesh Kumar Pandey) ने बताया कि सोमवार को कोनैला गांव के वार्ड संख्या दो निवासी फिनो बैंक (Fino Bank) के सीएसपी संचालक (CSP Operator) सुनील कुमार ने दलसिंहसराय थाने (Dalsinghsarai Police Station) में आवेदन देकर 7 लाख 65 हजार की लूट की बात कही थी.

थाना अध्यक्ष कुमार ब्रजेश को सीएसपी संचालक पर शक हुआ तो उन्होंने ने घटनास्थल पर जांच करते हुए लूटी गई राशि का विवरण संग्रह किया. जिसमें पता चला कि सीएसपी संचालक से किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई है. क्योंकि संचालक के पास इतनी बड़ी राशि थी ही नहीं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बदमाशों के 'बल्ले-बल्ले', हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट

लूट की रची थी झूठी साजिश
सीएसपी संचालक ने पुलिस को बताया था कि वह मंसूरचक रोड गुरदासपुर में फिनो बैंक का सीएसपी चलता है. घटना के दिन उसने प्रखंड कार्यालय रोड स्थित माया माइक्रो फाइनेंस (Maya Micro Finance) से 4 लाख 44 हजार की निकासी की थी और शेष राशि फीड लैंड पाइक्रो फाइनेंस से निकासी कर गुरदासपुर स्थित ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधी ने हथियार के बल पर राशि लूट ली. लेकिन जांच में यह पाया गया कि इसने दोनों फाइनेंस कंपनी से एक भी रुपये की निकासी नहीं की है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: CSP संचालक से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कर्जदार से बचने के लिए झूठी प्राथमिकी
कड़ाई पूछताछ करने पर से सीएसपी संचालक ने बताया कि जमीन बेचने के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति से उसने बीस लाख रुपये लिये थे. वह व्यक्ति जमीन नहीं बेचने पर रुपये लौटाने का दबाब बना रहा था. उससे बचने के लिए लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई. ताकि कर्ज की राशि मांगने वालों से कुछ दिन की मोहलत मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.