समस्तीपुर: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने मुखिया किरण देवी के बेटे सिद्धार्थ की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
ओवरटेक कर की अंधाधुंध फायरिंग
बेलसंडी पंचायत की मुखिया किरण देवी के बेटे सिद्धार्थ कुमार अपने नाना का इलाज करवाने के लिए स्कॉर्पियो से पटना जा रहे थे. रास्ते में धुंध ज्यादा होने की वजह से वह दलसिंहसराय से वापस लौटने लगे. इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसका पीछा कर गाड़ी को ओवरटेक कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी.
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी सिद्धार्थ को उठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके बड़े चाचा की हत्या भी रोसरा बांध पर गोली मारकर कर दी गई थी. उस मामले को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के बाद डीएसपी और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.