समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी का है. जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर शिक्षक को गोली मारकर (Criminals Shot Teacher In Samastipur) जख्मी कर दिया. परिजनों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचकर पुलिस जख्मी शिक्षक से घटना के बारे में पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- छपरा SDO के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, SP ने बतायी मौत की ये वजह
अपराधियों ने घर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली : शहर में रोजाना बदमाश कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. जख्मी शिक्षक को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां टीचर का इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. टीचर को गोली मारने की जानकारी होते ही मोके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गयी है.
शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद : जख्मी शिक्षक की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप मे की गयी है जो एक प्राइवेट स्कूल मे कार्यरत हैं. घटना समस्तीपुर के नगर थाना छेत्र के पंजाबी कॉलोनी की है. वहीं इस घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि- 'घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जाएगी.'