समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के देसुआ गांव के पास रविवार की शाम अपराधियों ने एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद कर्मी को उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायल कर्मी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र निवासी राकेश ठाकुर के रूप में हुई है.
डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया रेफर
घटना को अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब कर्मी देसुआ गांव के स्वयं सहायता समूह से रुपये का कलेक्शन कर समस्तीपुर लौट रहा था. कर्मी को गोली पैर में लगी है. जिससे उसकी जान बच गई. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कर्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घायल राकेश ठाकुर ने बताया कि वो एलएनटी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है. रोज की तरह ही उजियारपुर थाना क्षेत्र इलाके में समूह का पैसा कलेक्शन करने के लिए गया था. उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये से ऊपर कलेक्शन कर अपने सहकर्मियों के साथ तीन मोटरसाइकिल से समस्तीपुर लौट रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए उन्हें रोक लिया. जिसके बाद अपराधियों ने उस पर गोली चला दी और रुपये वाला बैग छीन कर फरार हो गए.
पुलिस कर रही कर्मी से पूछताछ
वहीं, सूचना पर एलएनटी कंपनी के अन्य सहकर्मी और ब्रांच मैनेजर भी सदर अस्पताल पहुंचे. साथ ही नगर थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर घायल कर्मी से पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर उजियारपुर थाने की पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.