समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. या यूं कहें कि जिले में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े एक अपराधी हथियार के साथ एसबीआई को लूटने के लिए पहुंच( Bank Loot In Samastipur) गया. कर्मी को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी मांगने लगा. लेकिन बैंक कर्मी साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर बैंक को बंद करते हुए साइसन बजा दिया.
ये भी पढ़ें - समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट
सूचना पर पहुंचे पुलिस वाले : इसके बाद हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जुट गए. इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचकर अपराधी को दबोच लिया. वहीं सूचना पर मुफ्फसिल इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी, हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर बैंक के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
एक अपराधी पकड़ा गया दूसरा फरार : जानकारी के अनुसार, बैंक में ग्राहक बंनकर दो लोग घुसे और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. बैंक कर्मियों के द्वारा एक अपराधी को पकड़ने के क्रम में दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
''बैंक कर्मियों की सूझबूझ से बहुत बड़ी डकैती की वारदात बच गई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उसके साथ आए दूसरे शख्स की भी तलाश की जा रही है. इस गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं उसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.''- विनय तिवारी, पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर