ETV Bharat / state

Samastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई

समस्तीपुर में एक युवक को घर से बुलाकर गांव के ही लोगों ने पिटाई कर दी. युवक पर मोबाइल चोराी का आरोप लगाकर पोल से बांध दिया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. गंभीर हालत में सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में युवक की पिटाई
समस्तीपुर में युवक की पिटाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 2:30 PM IST

समस्तीपुर में युवक की पिटाई

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई. गांव वाले ने युवक को पोल में बांधकर पीटा. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. युवक को तबतक पीटा गया, जबतक की युवक बेहोश नहीं हो गया. घटना जिला मुख्यालय से सटे कर्पुरीग्राम थाना के बाजितपुर पंचायत के बिदुलिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया

पोल से बांधकर युवक की पिटाई: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को पोल में बांधा हुआ है. वहीं एक युवक उसे बुरी तरीके से पीट रहा है. युवक लगातार पोल में बंधे सख्स को पीट रहा है. वहीं, थोड़ी देर बाद एक युवक आता है और पिटाई कर रहे सख्स को वहां से हटा देता है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशा देखते रहते हैं.

पुलिस ने भीड़ से बचाया: बताया जाता है कि युवक के पिटाई के दौरान वहां कई जनप्रतिनिधी भी पहुंचे और पोल में बंधे युवक को पिटने से मना किया लेकिन आक्रोश लोगों ने एक नहीं सुनी. इसके बाद जनप्रतिनिधी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को वहां से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.

अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज: मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. पीड़ित युवक का नाम पंकज साहू बताया जा रहा है, जो उसी गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक युवक को फोन कर घर से बुलाया गया और उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई.

"हमको लक्ष्मण राम मारा है. पंचायत समिति भी मारा है. झुठा इल्जाम लगातार फोन पर बुला लिया. मेरे घर में कोई नहीं था. हम वहां चले गये. वहां मेरे जेब में तीन फोन रख दिया और फिर पोल में रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे और सरिया से मारा. मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की. जब मेरे आदमी आए, तब जाकर वे लोग छोड़े."- पंकज साहू, पीड़ित

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई: घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है. वीडियो के आधार पर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन दिए जाने के बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के अंदर डाल डाल दिया जाएगा.

"घटना की जानकारी हमें मिली है. वीडियो के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी."- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

समस्तीपुर में युवक की पिटाई

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई. गांव वाले ने युवक को पोल में बांधकर पीटा. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. युवक को तबतक पीटा गया, जबतक की युवक बेहोश नहीं हो गया. घटना जिला मुख्यालय से सटे कर्पुरीग्राम थाना के बाजितपुर पंचायत के बिदुलिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया

पोल से बांधकर युवक की पिटाई: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को पोल में बांधा हुआ है. वहीं एक युवक उसे बुरी तरीके से पीट रहा है. युवक लगातार पोल में बंधे सख्स को पीट रहा है. वहीं, थोड़ी देर बाद एक युवक आता है और पिटाई कर रहे सख्स को वहां से हटा देता है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तमाशा देखते रहते हैं.

पुलिस ने भीड़ से बचाया: बताया जाता है कि युवक के पिटाई के दौरान वहां कई जनप्रतिनिधी भी पहुंचे और पोल में बंधे युवक को पिटने से मना किया लेकिन आक्रोश लोगों ने एक नहीं सुनी. इसके बाद जनप्रतिनिधी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को वहां से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.

अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज: मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. पीड़ित युवक का नाम पंकज साहू बताया जा रहा है, जो उसी गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक युवक को फोन कर घर से बुलाया गया और उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई.

"हमको लक्ष्मण राम मारा है. पंचायत समिति भी मारा है. झुठा इल्जाम लगातार फोन पर बुला लिया. मेरे घर में कोई नहीं था. हम वहां चले गये. वहां मेरे जेब में तीन फोन रख दिया और फिर पोल में रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे और सरिया से मारा. मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की. जब मेरे आदमी आए, तब जाकर वे लोग छोड़े."- पंकज साहू, पीड़ित

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई: घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है. वीडियो के आधार पर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन दिए जाने के बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के अंदर डाल डाल दिया जाएगा.

"घटना की जानकारी हमें मिली है. वीडियो के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अभी तक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी."- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.