समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में आभूषण जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई समस्तीपुर स्टेशन पर की है. इस दौरान एक प्रेमी युगल को पकड़ा गया है, लेकिन युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने युवती को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है.
यूपी पुलिस की सूचना पर कार्रवाईः इस कार्रवाई के बारे में समस्तीपुर स्टेशन के RPF इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल टीम को यूपी के आजमगढ़ के रैनापर थाने से सूचना दी गई थी कि वहां के थाना क्षेत्र की एक युवती दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुई है. साथ में युवक भी है. लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर स्टेशन पर आई ट्रेन की बोगी से युवती को एक युवक के साथ बरामद किया गया.
35 लाख का आभूषण बरामदः पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान युवती के पास से कैश और लाखों रुपए के गहने भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में काम करने वाला एक युवक उक्त युवती को बहला फुसलाकर दरभंगा ले जा रहा था. युवती आजमगढ़ के एक बड़े कारोबारी की बेटी है. लड़की के पर्स से 27 हजार कैश के अलावा सोने का हार, कमरधनी, कान-नाक का झुमका, नथिया, मांग टीका, गले का हार, कान की बाली, चांदी का झुमका इत्यादि बरामद किया गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है.
छापेमारी के दौरान निरीक्षक आरपीएफ समस्तीपुर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ संतोष कुमार सिंह, आरक्षी संगीत कुमार राजू, महिला आरक्षी निधि शामिल थी. हालांकि कर्रवाई के दौरान युवक मौके का फायदा उठाकर युवती को छोड़कर फरार हो गया. युवती से पूछताछ में पता चला कि युवक उसका प्रेमी है. अपने प्रेमी के साथ ट्रेन से दरभंगा जा रही थी.
"यूपी के आजमगढ़ के रैनापर थाने से सूचना मिली थी कि युवक-युवती ट्रेन में सवार हुई है. इसी के आधार पर बोगी से दोनों को बरामद किया गया, लेकिन युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. युवती के पास से 35 लाख के आभूषण और 27 हजार कैस बरामद किया गया है. युवती को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है." -वेद प्रकाश, RPF इंस्पेक्टर, समस्तीपुर
यह भी पढ़ेंः 6 अपराधियों ने गल्ला कारोबारी के पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर की डकैती, 10 लाख के जेवरात लेकर फरार