समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक किशोर का हाथ-पैर बांधकर उसपर प्रेसर पाइप से पानी का बौछार कर मारपीट की गई. बर्बरता का ये किस्सा यहीं नहीं खत्म हुआ. इसके बाद किशोर को खूंटे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया. दरअसल, मामला एक दुकान से चॉकलेट चोरी का है. जिसके बाद किशोर को चॉकलेट चोरी के आरोप में पकड़ लिया. फिर दुकानदार किशोर पर अमानवीय हरकत करने लगा. ये घटना समस्तीपुर के सिंघीय थानाक्षेत्र की है. पुलिस कार्रवाई करते हुए माहे गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा
चॉकलेट चोरी के आरोप में पीटा: महज एक रुपये की चॉकलेट चोरी करने पर दुकानदार ने किशोर को पकड़ लिया. दुकानदार बीच सड़क पर उसे बांधकर उसे मारने लगा. वहीं इस अमानवीय हरकत के दौरान उसके चारों तरफ सैंकड़ो की संख्या में लोग तमाशबीन बने सब कुछ देखते रहे. दुकानदार प्रेशर पाइप के जरिये पानी की बौछार करता रहा और किशोर चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन आसपास किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार: किशोर के पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और स्थानीय पुलिस किशोर को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया है. किशोर के सिर और पीठ में चोट लगी है. फिलहाल किशोर का चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. किशोर खतरे से बाहर है. पीड़ित किशोर की सिंघिया थाना का रहने वाला है. फिलहार किशोर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. समस्तीपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना की जिले में खूब चर्चा हो रही है. वैसे इस हरकत का किसी ने फोटो वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार को जेल भेज दिया.
"उन्हें कल शाम में वीडियो के बारे में जानकारी हुई. इसको लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. कार्रवाई करते हुए माहे गांव से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछताछ किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है." -विनय तिवारी, एसपी