ETV Bharat / state

Robbers Arrested In Samastipur: 'थूक फेंककर बोलता था सॉरी और फिर लूट लेता था'.. पुलिस ने गिरोह के दो शख्स को दबोचा - समस्तीपुर में राहगीरों से लूट

समस्तीपुर में राहगीरों से लूट (Robbery In Samastipur) की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पहले थूक फेंकते फिर सॉरी बोल राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देते. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 3:11 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराध की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस काफी एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में गोला रोड में बीते 5 अक्टूबर को बैंक से करीब साढ़े तीन लाख रुपये लेकर जा रहे एक शख्स से लूट का मामला काफी सुर्खियों में रहा. पहले लुटेरों ने शख्स पर थूक फेंका, फिर सॉरी बोल उसके कपड़े साफ करने के बहाने उसके झोले से पैसे लेकर गायब हो गए. इस शातिर ठग की तस्वीर पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.

पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

थूक फेंककर लोगों से करते हैं लूट: वहीं अब इस मामले में समस्तीपुर पुलिस ने जो खुलासा किया उसके अनुसार यह थूक फेंको फिर सॉरी बोल लूटने वाला गिरोह कई जिलों में एक्टिव है. यो वहां भी कुछ ऐसे ही राहगीरों से ठगी कर रहे हैं. मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय पांडे ने जो जानकारी दी उसके अनुसार लोगों को किसी तरह झांसा देकर लूटने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को गोपालगंज और बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया है.

कई जिलों में सक्रिय है ये गैंग: पुलिस जानकारी के अनुसार इस गैंग में कई लोग शामिल है, जो बैंक के आसपास पहले लोगों की टोह लेते है और फिर इसी तरह उन्हें झांसा देकर लूट लेते हैं. जिले में इस पहली घटना के बाद जांच में बनी एसआइटी ने इस गैंग का खुलासा किया. वैसे अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस नही पंहुच सकी है. वैसे पुलिस की मानें तो यह गैंग बिहार के कई जिलों में सक्रिय है. इसके राहगीरों को लूटने का तरीका एक जैसा ही है.

"इस गैंग का सदस्य बैंक आदि जगहों से अपना शिकार ढूंढता है फिर वह अपने साथी को इसकी जानकारी दे देता है. उसके बाद इस थूक फेंक वो सॉरी बोल गैंग का अन्य सदस्य उसके ऊपर पान या गुटका थूक देता है. उसके कपड़े साफ करने के बहाने उसका दूसरा साझेदार बड़ी चतुराई से पैसे लेकर फरार हो जाता है."-समस्तीपुर पुलिस

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराध की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस काफी एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में गोला रोड में बीते 5 अक्टूबर को बैंक से करीब साढ़े तीन लाख रुपये लेकर जा रहे एक शख्स से लूट का मामला काफी सुर्खियों में रहा. पहले लुटेरों ने शख्स पर थूक फेंका, फिर सॉरी बोल उसके कपड़े साफ करने के बहाने उसके झोले से पैसे लेकर गायब हो गए. इस शातिर ठग की तस्वीर पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी थी.

पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट: ज्वेलरी दुकान में मालिक-कर्मचारियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ की लूट

थूक फेंककर लोगों से करते हैं लूट: वहीं अब इस मामले में समस्तीपुर पुलिस ने जो खुलासा किया उसके अनुसार यह थूक फेंको फिर सॉरी बोल लूटने वाला गिरोह कई जिलों में एक्टिव है. यो वहां भी कुछ ऐसे ही राहगीरों से ठगी कर रहे हैं. मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय पांडे ने जो जानकारी दी उसके अनुसार लोगों को किसी तरह झांसा देकर लूटने वाले इस गिरोह के दो सदस्यों को गोपालगंज और बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया है.

कई जिलों में सक्रिय है ये गैंग: पुलिस जानकारी के अनुसार इस गैंग में कई लोग शामिल है, जो बैंक के आसपास पहले लोगों की टोह लेते है और फिर इसी तरह उन्हें झांसा देकर लूट लेते हैं. जिले में इस पहली घटना के बाद जांच में बनी एसआइटी ने इस गैंग का खुलासा किया. वैसे अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस नही पंहुच सकी है. वैसे पुलिस की मानें तो यह गैंग बिहार के कई जिलों में सक्रिय है. इसके राहगीरों को लूटने का तरीका एक जैसा ही है.

"इस गैंग का सदस्य बैंक आदि जगहों से अपना शिकार ढूंढता है फिर वह अपने साथी को इसकी जानकारी दे देता है. उसके बाद इस थूक फेंक वो सॉरी बोल गैंग का अन्य सदस्य उसके ऊपर पान या गुटका थूक देता है. उसके कपड़े साफ करने के बहाने उसका दूसरा साझेदार बड़ी चतुराई से पैसे लेकर फरार हो जाता है."-समस्तीपुर पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.