ETV Bharat / state

Samastipur News : रोसड़ा में एक साथ दो शव मिलने से सनसनी, तीसरे लापता की तलाश जारी - ईटीवी भारत बिहार

समस्तीपुर में दो शवों की बरामदगी हुई है. रोसड़ा प्रखंड के महिसौर चौर से लाशें मिली है. तीसरे की तलाश की जा रही है. ये सभी पिछले 4 दिनों से लापता थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:47 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक साथ दो शवों के मिलने से सनसनी फैल गयी है. वहीं एक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है सभी लोग 16 अगस्त से लापता थे. पुलिस ने बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें - Samastipur News: बोरवेल में डेढ़ साल का गिरा मासूम, दरभंगा में इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर में दो शव बरामद : रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत भिरहा दक्षिण पंचायत के महिसौर चौर से शवों की बरामदगी के बाद सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के जाखड़ धरमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी नंदलाल राय (40 वर्ष) एवं मृतक के सगे भतीजे लक्की कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के निशानदेही पर पुलिस मृतक के पुत्र मिथलेश कुमार (21 वर्ष) की खोजबीन कर रही है.

16 अगस्त से थे लापता : मृतक के परिजन लक्ष्मी नारायण राय ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की गुजरात में रहकर मृतक नंदलाल राय मजदूर उपलब्ध कराने की ठेकेदारी करते थे. 16 अगस्त के दिन गुजरात से लौटने पर उन्हें रोसड़ा स्टेशन से लाने गये पुत्र मिथलेश कुमार व भतीजे लक्की कुमार मोटरसाइकिल से अपने घर जाखड़ धर्मपुर लौट रहे थे, लौटने के दरमियान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा दक्षिण पंचायत के महिसौर चौर भुतहा पोखर के नजदीक से 16 अगस्त की संध्या से तीनों लापता हो गये.

चौर में उपलाता दिखा शव : सूचना पर परिजन अपने रिश्तेदार एवं अन्य जगहों पर तलाश कर रहे थे. इसी बीच 19 अगस्त के दिन खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों की नजर चौर में उपलाते शव पर पड़ी. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय रोसड़ा थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना की पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकाला.

''16 अगस्त को तीन लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच इनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी. घटना से घबराकर तीनों बाइक सवार वहां से भाग निकले. अंदेशा है कि ये सभी रात के अंधेरे में देख नहीं पाए और चौर में फंस गए. जिससे पानी में डूबने से मौत हो गयी. दो शवों को बाहर निकाला गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.''- शिवम कुमार, रोसड़ा डीएसपी

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में एक साथ दो शवों के मिलने से सनसनी फैल गयी है. वहीं एक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है सभी लोग 16 अगस्त से लापता थे. पुलिस ने बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें - Samastipur News: बोरवेल में डेढ़ साल का गिरा मासूम, दरभंगा में इलाज के दौरान मौत

समस्तीपुर में दो शव बरामद : रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत भिरहा दक्षिण पंचायत के महिसौर चौर से शवों की बरामदगी के बाद सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के जाखड़ धरमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी नंदलाल राय (40 वर्ष) एवं मृतक के सगे भतीजे लक्की कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के निशानदेही पर पुलिस मृतक के पुत्र मिथलेश कुमार (21 वर्ष) की खोजबीन कर रही है.

16 अगस्त से थे लापता : मृतक के परिजन लक्ष्मी नारायण राय ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की गुजरात में रहकर मृतक नंदलाल राय मजदूर उपलब्ध कराने की ठेकेदारी करते थे. 16 अगस्त के दिन गुजरात से लौटने पर उन्हें रोसड़ा स्टेशन से लाने गये पुत्र मिथलेश कुमार व भतीजे लक्की कुमार मोटरसाइकिल से अपने घर जाखड़ धर्मपुर लौट रहे थे, लौटने के दरमियान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा दक्षिण पंचायत के महिसौर चौर भुतहा पोखर के नजदीक से 16 अगस्त की संध्या से तीनों लापता हो गये.

चौर में उपलाता दिखा शव : सूचना पर परिजन अपने रिश्तेदार एवं अन्य जगहों पर तलाश कर रहे थे. इसी बीच 19 अगस्त के दिन खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों की नजर चौर में उपलाते शव पर पड़ी. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय रोसड़ा थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना की पुलिस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकाला.

''16 अगस्त को तीन लोग बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच इनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी. घटना से घबराकर तीनों बाइक सवार वहां से भाग निकले. अंदेशा है कि ये सभी रात के अंधेरे में देख नहीं पाए और चौर में फंस गए. जिससे पानी में डूबने से मौत हो गयी. दो शवों को बाहर निकाला गया है. एक व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है.''- शिवम कुमार, रोसड़ा डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.