समस्तीपुर: 11 मई 2023 को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी व्यवसायी के घर पर तीन अपराधियों ने एक पर्चा फेंककर रंगदारी की मांग की थी. जानकारी के अनुसार तीनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. मामले को लेकर दवा एवं कीटनाशक खाद व्यवसायी ने मसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
दूसरी बार रंगदारी मांगने पर सक्रिय हुई पुलिस: पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया, लेकिन प्रारंभिक अनुसंधान में यह मामला फॉल्स नजर आया. अपराधियों के द्वारा 12 जुलाई को फिर से मोबाइल के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. उसके बाद पुलिस हरकत में आई. जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया. इस आईटी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सूचना संकलन करते हुए बेगूसराय जिले के बछवारा गांव के रहने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार किया.
तीन अपराधी गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से अन्य दो अपराधियों रजनीश कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले के साथ ही मोबाइल कंप्यूटर और की बोर्ड भी जब्त किया गया है.
तीन महीने पहले अपराधियों ने बनाई थी योजना: जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना की योजना 3 महीने पहले ही ताजपुर थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर पर रखी गई थी. जिसमें राकेश कुमार, रजनीश कुमार, रोशन कुमार, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार और विशाल उर्फ विश्वजीत ने अखिलेश की दुकान पर पर्चा टाइप किया था. जब फिरौती की रकम नहीं मिली तो फिर 12 जुलाई को अखिलेश के द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराया गया एवं राकेश कुमार ने अपने घर से मोबाइल लगाकर फिरौती के लिए दवा व्यवसायी को कॉल किया था.
पुलिस के हाथ लगे कई सबूत : कॉल करने के बाद रकम रुपौली हाई स्कूल एनएच 28 पर पहुंचाने को कहा गया. एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने तीन मोबाइल, एक डेस्कटॉप, एक प्रिंटर, एक माउस, एक कीबोर्ड और एक सीपीयू बरामद किया है.