ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: पुलिस की नाक के नीचे से ट्रक ले उड़े चोर, थाने में कई महीनों से था खड़ा - समस्तीपुर में चोरी

चोरों की नजर से अब थाने भी सुरक्षित नहीं हैं. मामला समस्तीपुर का है. शराब मामले में जब्त एक ट्रक को चोर पुलिस की नाक के नीचे से ले उड़े. जानें पूरा मामला..

Samastipur Crime News
Samastipur Crime News
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:40 PM IST

समस्तीपुर: चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों का घर निकलना दूभर हो गया है. आए दिन रात के अंधेरे में चोर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते हैं. लेकिन अब तो चोरों ने थाने को भी नहीं बख्शा है. मामला जिले के हलई ओपी का है.

पढ़ें- Samastipur News: हनुमान मंदिर में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

थाने से ट्रक ले उड़े चोर: जानकारी के अनुसार शराब मामले में जब्त ट्रक थाने से चोरी हो गई है. अब पुलिस अपनी साख बचाने और ट्रक को ढूंढने के लिए हाथ पैर मार रही है. चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. शनिवार को ही मंदिर से भगवान पर चढ़ावे के लाखों के आभूषण लेकर चोर चंपत हो गए.

कई महीनों से थाने के बाहर खड़ा था जब्त ट्रक: वहीं अब थाना के बाहर से ट्रक चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी-पटना सड़क के किनारे स्थित हलई ओपी के बाहर शराब मामले में जब्त ट्रक चोर चुरा ले गए. मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बीते वर्ष नवंबर में इसी थानाक्षेत्र के कारखाना चौक से पुलिस ने सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब लोड इस ट्रक को जब्त किया था.

तीन दिन पहले की घटना: यूपी नम्बर का यह ट्रक बीते कई महीनों से इसी थाने के बाहर खड़ा था. अजब यह कि इतनी व्यस्त सड़क व आसपास काफी दुकान के बावजूद चोर ने पुलिस को चकमा दे दिया. वैसे जानकारी के अनुसार ट्रक की चोरी दो तीन दिन पहले हुई है.

अधिकारी कुछ भी बोलने को नहीं तैयार: वहीं अब धीरे-धीरे इसका खुलासा हुआ है. वैसे पुलिस के वरीय अधिकारी भी पुलिस अभिरक्षा से हुई ट्रक चोरी मामले को लेकर सकते में हैं. अब पुलिस की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

चौकीदार की संलिप्तता का शक: वैसे इस ट्रक चोरी मामले में पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें इसी थाने के एक चौकीदार की संलिप्तता का शक है. वैसे अभी आसपास के दुकानदार हो या फिर पुलिस कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की चुपचाप लेकिन गंभीरता से छानबीन कर रही है.

समस्तीपुर: चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों का घर निकलना दूभर हो गया है. आए दिन रात के अंधेरे में चोर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती देते हैं. लेकिन अब तो चोरों ने थाने को भी नहीं बख्शा है. मामला जिले के हलई ओपी का है.

पढ़ें- Samastipur News: हनुमान मंदिर में चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

थाने से ट्रक ले उड़े चोर: जानकारी के अनुसार शराब मामले में जब्त ट्रक थाने से चोरी हो गई है. अब पुलिस अपनी साख बचाने और ट्रक को ढूंढने के लिए हाथ पैर मार रही है. चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. शनिवार को ही मंदिर से भगवान पर चढ़ावे के लाखों के आभूषण लेकर चोर चंपत हो गए.

कई महीनों से थाने के बाहर खड़ा था जब्त ट्रक: वहीं अब थाना के बाहर से ट्रक चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी-पटना सड़क के किनारे स्थित हलई ओपी के बाहर शराब मामले में जब्त ट्रक चोर चुरा ले गए. मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बीते वर्ष नवंबर में इसी थानाक्षेत्र के कारखाना चौक से पुलिस ने सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब लोड इस ट्रक को जब्त किया था.

तीन दिन पहले की घटना: यूपी नम्बर का यह ट्रक बीते कई महीनों से इसी थाने के बाहर खड़ा था. अजब यह कि इतनी व्यस्त सड़क व आसपास काफी दुकान के बावजूद चोर ने पुलिस को चकमा दे दिया. वैसे जानकारी के अनुसार ट्रक की चोरी दो तीन दिन पहले हुई है.

अधिकारी कुछ भी बोलने को नहीं तैयार: वहीं अब धीरे-धीरे इसका खुलासा हुआ है. वैसे पुलिस के वरीय अधिकारी भी पुलिस अभिरक्षा से हुई ट्रक चोरी मामले को लेकर सकते में हैं. अब पुलिस की टीम इस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

चौकीदार की संलिप्तता का शक: वैसे इस ट्रक चोरी मामले में पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें इसी थाने के एक चौकीदार की संलिप्तता का शक है. वैसे अभी आसपास के दुकानदार हो या फिर पुलिस कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है. पुलिस पूरे मामले की चुपचाप लेकिन गंभीरता से छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.