समस्तीपुर : बिहार में कानून हाथ में लेना आम बात है. आए दिन लोग कानून से खिलवाड़ करते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से समस्तीपुर में देखने को मिला है. जहां पर चोरी की नीयत से घर मे घुसे तीन युवकों को ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर खूब पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें - Samastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई
समस्तीपुर में लोगों ने चोरों को बांधकर पीटा : पिटाई का यह मामला ताजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत के मिर्जापुर गांव का है. सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से उन तीनों को मुक्त कराया. हालांकि इसके लिए पुलिस की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मामले को थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी गयी है.
महिला की नींद खुलते ही पकड़ गया चोर : बताया जा रहा है कि, चोरी या किसी अन्य नियत से मिर्जापुर गांव के कलाम सहनी के घर में तीन युवक दाखिल हुए. अहले सुबह जैसे ही घर में घुसे वहां सो रही एक महिला की नींद खुल गयी. तीनों युवकों को घर में देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन युवकों को घेर कर पकड़ लिया.
पुलिस आरोपियों को थाने लेकर पहुंची : फिर क्या था, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ ने उन तीन युवकों को खंभे में बांधकर खूब पिटाई की. हर कोई युवकों पर हाथ साफ करने में लगा हुआ था. इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी ताजपुर थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ से तीनों युवकों को बचाकर थाने लायी. ताजपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि, ''इस मामले में गृहस्वामी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.''