समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाने की पुलिस ने दो ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के आवास में हुए चोरी मामले का खुलासा कर दिया है. चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 12 जुलाई के रात शहर स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आवास में सेंधमारी करते हुए घुस गया था फिर वहां रखे सामान चोरी कर ली थी.
इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime: दो ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर चोरी, 9 लाख के आभूषण लेकर भागे चोर
तकनीकी अनुसंधान से मिली कामयाबीः इस मामले में जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली. उसने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता था. धराये आरोपी का नाम सूरज कुमार है. चोरी के सामान को उसने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.
"प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम को लगाया गया था. पीछे बालकोनी में एग्जॉस्ट लगा था. उसी से सूरज कुमार अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. नशे की लत का आदी है. इसे पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था."- विनय तिवारी, एसपी
क्या क्या सामान मिला: पुलिस ने लूटे गए सामान में एक फूल का ब्लॉक, बड़ा कलश फूल, पूजा करने वाली घंटी, दो स्टील का प्लेट, तीन स्टील का गिलास, एक स्टील का कटोरा, 7 स्टील का डिब्बा, दो कुकर, साड़ी, कुर्ता, धोती, घड़ी, पंखा. चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था वही इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया गिरफ्तार चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है