ETV Bharat / state

Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद - Samastipur News

समस्तीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam in Samastipur) से पहले पुलिस ने चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 11:14 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले चार मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा एसपी सागर कुमार के द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना के द्वारा आज 1 अक्टूबर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देकर, ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

पढ़ें-Constable Recruitment Exam : सिपाही भर्ती की पहली लिखित परीक्षा आज, प्रदेशभर में बनाए गए हैं 529 परीक्षा केंद्र

सेटिंग कर बहाली करने का झांसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती पटना के द्वारा 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की समस्तीपुर जिला में इस बहाली को लेकर सेटिंग कर बहाली करने वाले कुछ गिरोह सक्रिय हैं. जो आयोजित परीक्षा के अभ्यर्थियों को लालच देकर उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध करा रहे हैं.

आरोपी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार: सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा रोसरा अनुमंडल अंतर्गत विभूतिपुर थाना एवं आसपास के क्षेत्र में मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर सघन छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को चोरी के लिए लाए ब्लूटूथ और विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ योजना बनाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या-क्या हुआ बरामद?: गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विभिन्न अभ्यर्थियों का हस्ताक्षरीत ब्लैंक चेक और पेन ड्राइव बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इन सभी के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से संपर्क कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. बरामद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने में उनसे मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं 20 से 25000 रुपये लिए थे.

परीक्षा के बाद 5 से 7 लाख की डिमांड: बता दें कि परीक्षा समाप्ति के बाद 2 से 2.5 लाख रुपए और अंतिम चयन के उपरांत 5 से 7 लाख रुपये की बात तय की गई थी. उसके बाद इन लोगों के द्वारा उन अभ्यर्थियों को गारंटी के तौर पर लिए गए मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लौटाया जाना था. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने फर्जी गिरोह के अन्य लोगों की संलिप्तता का भी पुख्ता साक्ष्य दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान: गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार ग्राम मालती उजियारपुर, मनीष कुमार कौनबाजितपुर थाना कर्पूरी ग्राम, अंकित कुमार ग्राम कामराव थाना दलसिंहसराय और गौतम कुमार थाना रोसरा जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 पीस वॉकी-टॉकी, 10 पीस इसका चार्जर, एंटीना वॉकी-टॉकी का 20 पीस, ब्लूटूथ एयरफोन 32 पीस बरामद किया गया है.

"11 पीस विभिन्न छात्रों का एडमिट कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति, ब्लूटूथ इयरफोन लगा हुआ तीन गंजी, विभिन्न लोगों का हस्ताक्षर किया हुआ ब्लैक चेक 7 पीस, 4 पेन ड्राइव मोबाइल फोन जप्त किया गया है. छापेमारी दल में शिवम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसरा, संदीप पाल थाना अध्यक्ष बिभूतिपुर, मुकेश कुमार डीआईयु प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी इस टीम में शामिल रहे."- सागर कुमार, एसपी, समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले चार मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा एसपी सागर कुमार के द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना के द्वारा आज 1 अक्टूबर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देकर, ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

पढ़ें-Constable Recruitment Exam : सिपाही भर्ती की पहली लिखित परीक्षा आज, प्रदेशभर में बनाए गए हैं 529 परीक्षा केंद्र

सेटिंग कर बहाली करने का झांसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती पटना के द्वारा 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की समस्तीपुर जिला में इस बहाली को लेकर सेटिंग कर बहाली करने वाले कुछ गिरोह सक्रिय हैं. जो आयोजित परीक्षा के अभ्यर्थियों को लालच देकर उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध करा रहे हैं.

आरोपी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार: सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम के द्वारा रोसरा अनुमंडल अंतर्गत विभूतिपुर थाना एवं आसपास के क्षेत्र में मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर सघन छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को चोरी के लिए लाए ब्लूटूथ और विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ योजना बनाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या-क्या हुआ बरामद?: गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विभिन्न अभ्यर्थियों का हस्ताक्षरीत ब्लैंक चेक और पेन ड्राइव बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इन सभी के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से संपर्क कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. बरामद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने में उनसे मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं 20 से 25000 रुपये लिए थे.

परीक्षा के बाद 5 से 7 लाख की डिमांड: बता दें कि परीक्षा समाप्ति के बाद 2 से 2.5 लाख रुपए और अंतिम चयन के उपरांत 5 से 7 लाख रुपये की बात तय की गई थी. उसके बाद इन लोगों के द्वारा उन अभ्यर्थियों को गारंटी के तौर पर लिए गए मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लौटाया जाना था. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने फर्जी गिरोह के अन्य लोगों की संलिप्तता का भी पुख्ता साक्ष्य दिया है.

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान: गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार ग्राम मालती उजियारपुर, मनीष कुमार कौनबाजितपुर थाना कर्पूरी ग्राम, अंकित कुमार ग्राम कामराव थाना दलसिंहसराय और गौतम कुमार थाना रोसरा जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 पीस वॉकी-टॉकी, 10 पीस इसका चार्जर, एंटीना वॉकी-टॉकी का 20 पीस, ब्लूटूथ एयरफोन 32 पीस बरामद किया गया है.

"11 पीस विभिन्न छात्रों का एडमिट कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति, ब्लूटूथ इयरफोन लगा हुआ तीन गंजी, विभिन्न लोगों का हस्ताक्षर किया हुआ ब्लैक चेक 7 पीस, 4 पेन ड्राइव मोबाइल फोन जप्त किया गया है. छापेमारी दल में शिवम कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसरा, संदीप पाल थाना अध्यक्ष बिभूतिपुर, मुकेश कुमार डीआईयु प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी इस टीम में शामिल रहे."- सागर कुमार, एसपी, समस्तीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.