समस्तीपुर: जिले के घाटों ओपी थाना क्षेत्र के ककराला पुल के पास लूट की योजना बनाते हुए 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. अपराधियों के पास से मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यापति उजियारपुर इलाके में मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट, घाटकोपर इलाके में समूह लूट समेत पांच घटना को लेकर जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें- Bihar News: मुंह में कपड़ा ठूंसकर नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, विरोध करने पर की गाली-गलौज और मारपीट
लूट की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार: एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराध की योजना बनाते हुए ककराला पुल के पास चार अपराधियों को एक लोडेड देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ पकड़ा है. जिला पुलिस कप्तान ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट और मोबाइल लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली
"4 अपराधियों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधी अर्पित कुमार, नवल किशोर कुमार थाना उजियारपुर, कुंदन कुमार शाहपुर थाना घाटों, सोनू कुमार साहनी जगदीशपुर थाना घाटो, विशाल कुमार सिंह बहादुरपुर अमरोली थाना घटकों को पकड़ा गया है. इनके पास से 1 सिम कार्ड एक लूटी गई हीरो होंडा भी बरामद हुई है."- जिला पुलिस कप्तान
पूरी टीम को एसपी ने दिया धन्यवाद: गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में कई लूट की घटना का उद्भेदन हुआ है. जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि छापेमारी दल में दिनेश कुमार पांडे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. रविशंकर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी मुकेश कुमार, डीआईओ शाखा प्रभारी पवन कुमार, हलई ओपी थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार, थानाध्यक्ष घटहो ओपी डीआईयू शाखा के पुलिसकर्मी शामिल रहे.