समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में महिला चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गई हैं. नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित एक साड़ी दुकान से महिला चोर गिरोह के द्वारा लगभग 45 हजार रुपए मूल्य की साड़ियाें की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है. घटना से संबंधित महिला चोरों का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिला चोरों को पहचानने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: चोर को रंगेहाथ पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई
समस्तीपुर में महिला चोर: घटना के संबंध में पीड़ित महिला दुकानदार नयना देवी के द्वारा नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़ित महिला दुकानदार नयना देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब पौने एक बजे में ठाकुरबाड़ी रोड स्थित उनकी साड़ी दुकान पर कुछ अज्ञात महिलाएं आईं. दुकानदार को महिलाओं ने अच्छी-अच्छी साड़ियां दिखाने की बात कह कर उलझा दिया. इस दौरान उन महिलाओं ने करीब 15 से 20 साड़ियों की चोरी कर ली और चली गईं.
जांच में जुटी पुलिस: दुकानदार नयना देवी ने पुलिस के क्विक रिस्पांस 112 नंबर पर कॉल कर घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया मामला प्रथम दृष्टया संदेहास्पद लग रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिला चोरों की पहचान में जुट गई है.
"प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.पीड़ित दुकानदार के द्वारा थाने में अभी लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए जल्द ही कार्रवाई करेगी." -विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष