ETV Bharat / state

Murder In Samastipur : समस्तीपुर में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पूरे इलाके में आक्रोश - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (businessman murdered in samastipur) कर दी. गोली लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. गोली लगने के बाद आनन-फानन में घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में हत्या
समस्तीपुर में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 9:43 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. यह घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है. बताया गया है कि गोली मारे जाने के बाद व्यक्ति को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : उपमुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी परिवार की महिला को पीट-पीटकर मार डाला

मुर्गी फार्म चलाता मृतक : मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुर्गी फार्म व्यवसायी की पहचान प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद आनन फानन में जख्मी व्यवसायी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है.

हत्या के विरोध में आक्रोश व्याप्त : इस घटना को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी मोहम्मद नवीद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत व्यवसायी के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है.

"घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी इस मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा."- मो. नवीद, डीएसपी, दलसिंहसराय

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. यह घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है. बताया गया है कि गोली मारे जाने के बाद व्यक्ति को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : उपमुखिया ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी परिवार की महिला को पीट-पीटकर मार डाला

मुर्गी फार्म चलाता मृतक : मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुर्गी फार्म व्यवसायी की पहचान प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद आनन फानन में जख्मी व्यवसायी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है.

हत्या के विरोध में आक्रोश व्याप्त : इस घटना को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी मोहम्मद नवीद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत व्यवसायी के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है.

"घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी इस मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा."- मो. नवीद, डीएसपी, दलसिंहसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.