समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं. अब चोर मजिस्ट्रेट के घर को निशाना बना रहे है. बुधवार की रात चोरों ने समस्तीपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे शहर में सनसनी फैला दी. चोरों ने गोदरेज तोड़कर लगभग 7 लाख के स्वर्ण आभूषण समेत तांबा और पीतल के के साथ पूजा के बर्तन अंतिम टी सामानों की चोरी कर ली गई है. स्वर्ण आभूषण समेत तांबा और पीतल के साथ पूजा के बर्तन अंतिम टी सामानों की चोरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Samastipur Crime News: पुलिस की नाक के नीचे से ट्रक ले उड़े चोर, थाने में कई महीनों से था खड़ा
समस्तीपुर में मजिस्ट्रेट के घर से 7 लाख की चोरी: आशंका जताई गई है कि मजिस्ट्रेट किरण कुमीरी के क्वार्टर में चोर बाथरूम का रोशनदान को तोड़कर घर में घुसे. बताया जाता हे कि बाथरूम का दरवाजा बंद नहीं होता था. जिस कारण दरवाजा हमेशा सटा हुआ रहता था. जिसका फायदा चोरों को मिला. ज्यूडिशियल क्वार्टर में सुरक्षा प्रहरी नहीं थे और ना ही क्वार्टर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. इस घटना के बाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस भर्ती भी सवालों के घेरे में आ गई है.
क्वार्टर में ना CCTV और ना गार्ड: वहीं दूसरी ओर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह के गैराज में भी चोरी की गई. कीमती सामानों की चोरी कर ले गए. इसके अलावा ऊपर के दो अन्य पार्टियों में रिनोवेशन कार्य चल रहा था. जहां से भी चोरों नल की टोटी कानून की किताब की चोरी कर ली. चोरों ने क्वार्टर में लगे 3 लाइट भी उठाने का प्रयास किया गया. दरअसल दोनों ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के क्वार्टर में ना तो गार्ड थे और ना ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.
"अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. जांच करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष