समस्तीपुर: जिले के ताजपुर नगर परिषद कार्यालय का माले कार्यकर्ताओं के द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर घेराव किया गया. इस दौरान नगर परिषद पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. 17 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को माले कार्यकर्ता एकजुट हुए और अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया.
पढ़ें- Kaimur News: भाकपा माले ने जिला मुख्यालय में निकाला मार्च, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
समस्तीपुर में नगर परिषद कार्यालय का घेराव: इस दौरान कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की गई. माले कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहली बार नगर परिषद क्षेत्र बना है और उसके बाद टैक्स को लेकर सभी के यहां दरवाजा खटखटाया जा रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. थोड़ी सी बारिश होने के बाद पूरा ताजपुर इलाका जलमग्न हो जाता है. पानी निकासी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है.
"लोग परेशान हैं लेकिन टैक्स वसूली बंद नहीं हो रहा है. इन्हीं सब मांगों को लेकर आज 17 सूत्री मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया है."- माले कार्यकर्ता
17 सूत्री मांग: बगैर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये, भारी- भड़कम टैक्स वसूली के खिलाफ आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों नगर वासियों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर अस्पताल चौक से विशाल जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचा और घंटों जोरदार प्रदर्शन किया गया.
माले ने किया विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिला कमेटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमेटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आदि ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण नप क्षेत्र में नाला निर्माण, जलनिकासी, जलापूर्ति , सफाई एवं कूड़ा का उठाव करने समेत अपनी कई मांगों से प्रशासन को अवगत कराया.
आंदोलन की चेतावनी: मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट एटीएम रंजीत कुमार सिंह की पहल पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल कार्यपालक पदाधिकारी शाहीद रजा खान से मिला. सभी ने संयुक्त रूप से 17 सूत्री मांग पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले नेताओं ने दी है.