समस्तीपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रदेशभर में समय-समय पर कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर समस्तीपुर जिले में गुरुवार (17 सितंबर) को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा. जिसमें दो लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं, दिसंबर तक सबका टीकाकरण: मंगल पांडेय
दरअसल, बीते कुछ दिन पहले भी कोरोना टीका को लेकर महाभियान लगाया गया था. ऐसे में समस्तीपुर में एक बार फिर से गुरुवार को कोविड टीकाकरण महाभियान के जरिये अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जायेगा. विश्वकर्मा पूजा के दिन छुट्टी के बावजूद सुबह छह बजे से स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर इस महाभियान में दो लाख लोगों का वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि टीकाकरण महाभियान के लिए सदर अस्पताल, जिला स्कूल परिसर, सहित जिले के 603 सत्र स्थलों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इस महाभियान को लेकर जीविका दीदी समेत अन्य कई संस्थानों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा. वहीं, अगर जिले में वैक्सीनेशन से जुड़े आंकड़ों की बात करे तो अब तक 29 लाख 35 हजार 471 यानी करीब 49.8 फीसदी लोगों ने पहला डोज दिया जा चुका है. वहीं, करीब 18.4 फीसदी ने दोनों डोज ले चुके है.
बात दें कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन (Covishield or Covaxin) वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करने के लिए आपको उमंग एप (Umang App), आरोग्य सेतु एप (Arogya Setu App), कोविन एप (CoWIN App) या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration on Cowin Portal) करवाना होगा और फिर टीके का स्लॉट बुक करना होगा.
टीकाकरण केंद्रों पर जाने के पहले इन बातों का रखें ध्यान
- टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए कोई उल्लेखित फोटो आईडी कार्ड ले जाएं.
- आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो टीकाकरण के लिए कृपया अपने साथ एक चिकित्सा प्रमाण पत्र ले जाएं.
- आप किसी भी अतिरिक्त विवरण के लिए कोविन हेल्पलाइन नंबर 1075 पर भी कॉल कर सकते हैं.
- टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित पोर्टल पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर सकते हैं.
वैक्सीन पंजीकरण करने क्या है प्रोसेस?
- कोरोना टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं.
- इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे वेरिफाई कराना होगा.
- अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे. जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी. आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.
- इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें - अजब-गजब बिहार! कहीं वैक्सीन का टोटा, तो कहीं रिकॉर्ड टूटा