समस्तीपुर: जिला परिषद (District Council) में अनियमितता का आरोप लगाकर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सीएम दरबार में पहुंचकर जांच की गुहार लगायी थी. जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) की तरफ से स्वीकार करते हुए डीएम को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. सीएम कार्यालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने एडीएम और डीडीसी को जांच का जिम्मा सौंपा है.
ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे
बता दें कि जिला परिषद में पंचम राज्य वित्त आयोग विकास मद से 60 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी. जिसे परिषद के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने गलत तरीके से वेतन मद में देने का आरोप लगाया था. इसके अलावा टेंडर किये जाने की बात कही थी. दोनों मामलों में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत लेकर सीएम दरबार गये और जांच की मांग की थी.