समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. वहां उन्होंने ताजपुर प्रखंड के रामपुर महेशपुर पंचायत के जंगलाही पोखर से कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम ने वहां चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया.
इसके साथ ही सीएम ने जीविका दीदी के आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और शिक्षा अभियान के योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कृषि विभाग की योजना आत्मा के सौजन्य से जीरो टॉलरेंस विधि से लगाई गई गेहूं की खेती का भी अवलोकन किया. इसके अलावे उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: सहरसाः दिल्ली हादसे के शिकार 6 मजदूरों का शव पहुंचा उनके गांव, देखने उमड़ा जनसैलाब
सीएम ने किया पौधारोपण
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश ने कई फलदार पौधे भी लगाए. तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद सीएम नीतीश दरभंगा के लिए रवाना हो गए. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी तैयारियां की गई थी. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. इस दौरान जेडीयू के विधायक रामबालक सिंह, विद्यासागर निषाद, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, कृषि विभाग के प्रधान सचिव, एसपी विकास वर्मन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.