समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी दिनों से बीमार चल रहे अपने वयोवृद्ध शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह (CM Nitish met his Teacher in Samastipur) का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे. मुख्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर जिले में उजियारपुर के भगवानपुर कमला गांव पहुंचे. उन्होंने अपने शिक्षक के पैर छूकर कुशलक्षेम पूछी और उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में बोले नीतीश कुमार- तैयार रहिएगा.. कहीं कोई गड़बड़ करे तो...
बता दें कि गुरुवार को नीतीश कुमार समस्तीपुर में समाज सुधार अभियान के तहत (Samaj Sudhar Yatra Abhiyan in Samastipur) पहुंचे थे. जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों से शराब जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की और दहेज वाली शादी समारोह का बहिष्कार करने की सलाह दी. वहीं, बेहतर काम कर रही जीविका समूह को प्रोत्साहन राशि भी दी.
समाज सुधार यात्रा अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर के पटेल मैदान में कई जिलों की जीविका दीदियों के साथ संवाद किया. इस अभियान के दौरान समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले की जीविका दीदी शामिल हुई. वहीं, मुख्यमंत्री ने नीरा उत्पादन, कुटीर उद्योग और जैविक खेती जैसी स्वरोजगार से जुड़े जीविका दीदी के कामों की झांकियों और फोटो प्रदर्शनी को देखा.
ये भी पढ़ें- उमेश कुशवाहा ने की समाज सुधार अभियान की तारीफ, कहा- किसी हालत में शराब कारोबारी नहीं बचेंगे
इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ आंदोलन करें, ताकि इसे सफल बनाया जा सके. वहीं, इन अभियान को कमजोर करने वालों के खिलाफ आंदोलन चलाने की बात कही. सीएम ने दहेज व बाल विवाह के खिलाफ जीविका दीदी को धरातल पर अभियान चलाने और दहेज लेकर शादी करने वाले शादी समारोह का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की.
बता दें कि 22 दिसंबर से सीएम नीतीश कुमार इस अभियान पर निकले हैं. चंपारण से शुरू हुआ यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. आइये आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री कहां-कहां कार्यक्रम करने वाले हैं.
- 04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
- 06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
- 08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
- 11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
- 12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
- 13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
- 15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP