समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विधायक अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े हैं. जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबालक सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें महथी उत्तर गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जदयू विधायक के समर्थक और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गई.
विधायक भी हुए असहज
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 10 सालों में उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया गया है. इसे लेकर वे लोग अपनी नाराजगी जता रहे थे. तभी विधायक रामबालक सिंह के समर्थकों के साथ जाम खाली करवाने को लेकर हाथापाई भी हो गई इसे देखकर विधायक भी असहज हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया.
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के निर्देश की अनदेखी करते हुए विधायक रामबालक सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली थी. इसपर विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि इसे लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आता है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.