समस्तीपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर सिविल सर्जन और एसीएमओ ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ आपात बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने साफ कहा कि करोना वायरस संक्रमण को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सिविल सर्जन सियाराम मिश्रा, एसीएमओ डॉ. आरआर झा अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डिप्टी सुपरिटेंडेंट कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. नागमणि राज, आपातकालीन वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. एके ठाकुर, एसएनसीयू वार्ड में तैनात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार कंचन के साथ आपात बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम और एएनएम स्कूल एवं हॉस्पिटल में चल रहे आइसोलेशन सेंटर के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उपलब्ध कराई जा रही सुविधा
मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना को लेकर सदर हॉस्पिटल को दो हाईटेक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी एंबुलेंस कर्मी हैं सभी कोरोना किट पहन कर ही ड्यूटी करें. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों की नियमित जांच और अन्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है. अभी तक एक भी पॉजिटिव केस जिले में नहीं मिला है.