ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पटोरी के धमोन गांव में धूमधाम से मनाई गई 'छाता होली' - समस्तीपुर में छाता होली

पटोरी अनुमंडल के धमोन गांव में छाता होली मनाने की परंपरा है. इसके तहत गांव के बच्चे, महिलाएं व पुरुष काफी संख्या में शामिल होते हैं और अपने आराध्य देव स्वामी निरंजन की पवित्र स्थान पर एकत्र होकर रंग और गुलाल उड़ाते हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 8:46 PM IST

समस्तीपुरः जिले के पटोरी अनुमंडल स्थित धमोन गांव में दशकों से पारंपरिक रूप से छाता होली मनाई जा रही है. यहां की छाता होली अब प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बन गयी है. हरियाणा और बिहार की संयुक्त संस्कृति को अपने दामन में समेटे धमोन गांव की अनूठी छाता होली में ग्रामीण माटी की सुगंध छिपी होती है. इसकी तैयारी एक महीना पहले से ही की जाती है.

ये भी पढ़ेंः ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

इस छाता होली में गांव के बच्चे, महिलाएं व पुरुष काफी संख्या में शामिल होते हैं और अपने आराध्य देव स्वामी निरंजन की पवित्र स्थान पर एकत्र होकर रंग और गुलाल उड़ाते हैं. हारमोनियम की ताल और ढोलक की थाप पर फगुआ के गीत के साथ ग्रामीण अपने अपने मोहल्ले के सुसज्जित छतरियों के बीच एकत्र होकर सड़क पर निकल पड़ते हैं. लोगों की टोली पूरे गांव में होली खेलते हुए स्वामी निरंजन स्थान तक पहुंचती है. जहां एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल से होली खेलने के बाद देर रात महादेवस्थान पर समारोह के बाद इसका इसे समाप्त किया जाता है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि यहां छाता होली कई सदि पहले से मनाई जा रही है. जिसमें लगभग 2 दर्जन से ऊपर बांस की बड़ी-बड़ी छतरी बनाई जाती है. जिसे लगभग 1 महीने पहले से तैयार किया जाता है. इस छतरी की भरपूर सजावट की जाती है तथा प्रत्येक मोहल्ले की छतरियों की सजावट में इस बात का बोध होता है कि किस की छतरी अधिक सुंदर है. गांव में ऐसी परंपरा है कि आराध्य देव स्वामी निरंजन जी को पहला रंग और गुलाल चढ़ाया जाता है. घर में बने हुए पकवान का भोग सर्वप्रथम उन्हीं को लगाया जाता है. उसके बाद ही विधिवत होली की शुरुआत गांव में होती है. इस होली की महता क्षेत्र में काफी पुरानी है. बरसाने और ब्रज की होली से कम नहीं दिखती है यहां की छाता होली.

समस्तीपुरः जिले के पटोरी अनुमंडल स्थित धमोन गांव में दशकों से पारंपरिक रूप से छाता होली मनाई जा रही है. यहां की छाता होली अब प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बन गयी है. हरियाणा और बिहार की संयुक्त संस्कृति को अपने दामन में समेटे धमोन गांव की अनूठी छाता होली में ग्रामीण माटी की सुगंध छिपी होती है. इसकी तैयारी एक महीना पहले से ही की जाती है.

ये भी पढ़ेंः ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

इस छाता होली में गांव के बच्चे, महिलाएं व पुरुष काफी संख्या में शामिल होते हैं और अपने आराध्य देव स्वामी निरंजन की पवित्र स्थान पर एकत्र होकर रंग और गुलाल उड़ाते हैं. हारमोनियम की ताल और ढोलक की थाप पर फगुआ के गीत के साथ ग्रामीण अपने अपने मोहल्ले के सुसज्जित छतरियों के बीच एकत्र होकर सड़क पर निकल पड़ते हैं. लोगों की टोली पूरे गांव में होली खेलते हुए स्वामी निरंजन स्थान तक पहुंचती है. जहां एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल से होली खेलने के बाद देर रात महादेवस्थान पर समारोह के बाद इसका इसे समाप्त किया जाता है.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि यहां छाता होली कई सदि पहले से मनाई जा रही है. जिसमें लगभग 2 दर्जन से ऊपर बांस की बड़ी-बड़ी छतरी बनाई जाती है. जिसे लगभग 1 महीने पहले से तैयार किया जाता है. इस छतरी की भरपूर सजावट की जाती है तथा प्रत्येक मोहल्ले की छतरियों की सजावट में इस बात का बोध होता है कि किस की छतरी अधिक सुंदर है. गांव में ऐसी परंपरा है कि आराध्य देव स्वामी निरंजन जी को पहला रंग और गुलाल चढ़ाया जाता है. घर में बने हुए पकवान का भोग सर्वप्रथम उन्हीं को लगाया जाता है. उसके बाद ही विधिवत होली की शुरुआत गांव में होती है. इस होली की महता क्षेत्र में काफी पुरानी है. बरसाने और ब्रज की होली से कम नहीं दिखती है यहां की छाता होली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.