समस्तीपुरः जिले में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है. संक्रमण का आंकड़ा 1,663 के पार पहुंच गया जबकि 19 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसके बावजूद यहां के लोग कोरोना के खौफ से लापरवाह है. मास्क पहना भी लोग यहां जरूरी नहीं समझते.
जिले के लगभग सभी चौक चौराहों पर रोज सैंकड़ों लोग बिना मास्क के पकड़े जा रहे हैं. कार्यवाई तो होती है, लेकिन अगले दिन फिर वही हाल रहता है. वहीं, कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.
बिना मास्क बाहर घूम रहे लोग
आंकड़ों के मुताबिक जून माह तक जिले में संक्रमण के 341 मामले थे, वंही 2 लोगों की मौत हुई थी. जबकि बीते डेढ़ महीने के अंदर मामला 1,663 के पार पंहुच गया और 19 लोगों की इससे जान चली गई. चिंता का विषय यह है कि खराब होते इन हालातों के बीच बाहर घूम रहे लोगों में इसका खौफ नहीं है.
'लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की जरूरी'
बिना मास्क घूमने वालों को शायद यह एहसास नहीं है कि उनकी यह लापरवाही जिले में कोरोना को सामुदायिक संक्रमण की तरफ ले जा रहा है. जिले के जागरूक लोगों का आरोप साफ है कि संक्रमण को हल्के में लेने वालों के खिलाफ प्रशासन भी कुछ खास गंभीर नहीं है. जागरूकता जरूरी है. साथ ही लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन भी जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अब तक 542 लोगों की मौत
चरणबद्ध अभियान चलाने की है जरूरत
लोगों का कहना है कि मास्क को लेकर जिले में चरणबद्ध अभियान चलाने की जरूरत है. जिससे लोगों में कोरोना के साथ-साथ प्रशासन का भी खौफ रहे. बहरहाल लोगों को यह समझना होगा कि मास्क मजबूरी नहीं जीने के लिए जरूरी है. जिले के लोग संक्रमण को लेकर वक्त रहते गंभीर नहीं हुए तो यह लापरवाही जिले पर भारी न पड़ जाएगी.