ETV Bharat / state

Flood In Samastipur : बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर, बाढ़ के पानी में डूबे सैकड़ों घर

बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. इससे जिला मुख्यालय समस्तीपुर (Samastipur) पर बाढ़ (Flood) का खतरा मंडराने लगा है. रेन कट और टूटे तटबंध के पास रहने वाले लोग नदी के रौद्र रूप से अधिक सहमे हुए हैं.

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक उफान पर
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक उफान पर
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:58 AM IST

समस्तीपुर: नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल से आने वाली नदियां उफनाई हुईं हैं. जलस्तर में तेजी से वृद्धि समस्तीपुर शहर के करीब से गुजरती बूढ़ी गंडक नदी ने तबाही मचाना (Flood Situation In Samastipur ) शुरू कर दिया है. बीते कुछ घंटे के अंदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर से ज्यादा बढ़ा है. बहरहाल बढ़ते जलस्तर से शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें : गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

वहीं बूढ़ी गंडक जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर से होने के बाद से ही तटबंध के अंदर ऊंचे स्थान पर बसे सैंकड़ों घर पूरी तरह जलमग्न हो गए है. रेल पुल घाट से लेकर मगरदही व पुरानी दुर्गा स्थान घाट तक तटबंध के अंदर ऊंचे स्थानों पर बसे लोगों के आशियाने को पानी ने तहस नहस कर दिया है. गंडक के रौद्र रूप को देख यहां रहने वाले लोग किसी तरह अपने परिवार व कुछ समानों को समेट ऊंचे तटबंध पर शरण ले लिए हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : Flood In Bihar: समस्तीपुर में बाढ़ जैसे हालात, कई घरों में घुसा पानी

गौरतलब है कि बीते कुछ अर्सो में सामान्य से काफी कम हो रही बारिश से नदी की धारा सिमट सी गयी थी. नियम को ताख पर रख इसके गोद में कंक्रीट का जाल बिछ गया. जिससे कुछ वर्षो से हो रही बारिश में उफनती यह बूढ़ी गंडक नदी अब सभी दहलीज को तोड़ रही है.

समस्तीपुर: नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाके में हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल से आने वाली नदियां उफनाई हुईं हैं. जलस्तर में तेजी से वृद्धि समस्तीपुर शहर के करीब से गुजरती बूढ़ी गंडक नदी ने तबाही मचाना (Flood Situation In Samastipur ) शुरू कर दिया है. बीते कुछ घंटे के अंदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर से ज्यादा बढ़ा है. बहरहाल बढ़ते जलस्तर से शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें : गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

वहीं बूढ़ी गंडक जलस्तर खतरे के निशान से करीब एक मीटर से होने के बाद से ही तटबंध के अंदर ऊंचे स्थान पर बसे सैंकड़ों घर पूरी तरह जलमग्न हो गए है. रेल पुल घाट से लेकर मगरदही व पुरानी दुर्गा स्थान घाट तक तटबंध के अंदर ऊंचे स्थानों पर बसे लोगों के आशियाने को पानी ने तहस नहस कर दिया है. गंडक के रौद्र रूप को देख यहां रहने वाले लोग किसी तरह अपने परिवार व कुछ समानों को समेट ऊंचे तटबंध पर शरण ले लिए हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : Flood In Bihar: समस्तीपुर में बाढ़ जैसे हालात, कई घरों में घुसा पानी

गौरतलब है कि बीते कुछ अर्सो में सामान्य से काफी कम हो रही बारिश से नदी की धारा सिमट सी गयी थी. नियम को ताख पर रख इसके गोद में कंक्रीट का जाल बिछ गया. जिससे कुछ वर्षो से हो रही बारिश में उफनती यह बूढ़ी गंडक नदी अब सभी दहलीज को तोड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.