समस्तीपुरः जिले के कल्याणपुर के नामापुर शांति नदी (Shanti River) में एक बड़ा नाव हादसा (Boat Capsize) हो गया. नाव पर कुल 12 लोग सवार थे. नाव के पलटते ही पांच लोग तैर कर बाहर निकले. 7 लोग लापता (Missing) हो गए थे. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 5 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. नदी से बाहर निकले लोगों ने जानकारी दी कि शुक्रवार की शाम आंधी के कारण नाव अनियंत्रित हो गयी थी. जिस कारण नाव पलट गयी.
यह भी पढ़ें- मुंगेर: गंगा में डूबी नाव, 50 से ज्यादा लोग थे सवार, कई लोगों को निकाला गया सुरक्षित
मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र के वाटरवेज बांध और नामापुर के बीच का है. यह नाव हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग नाव पर सवार होकर नामापुर गांव जा रहे थे. तभी आंधी और तेज बारिश शुरू हो गई. इससे वजह से नाव अनियंत्रित हो गया. हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
नाव हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. मौके पर चकमेहसी पुलिस सदर एसडीओ आरके दिवाकर सहित कई अधिकारी पहुंचे. राहत और बचाव कार्य का उन्होंने जायजा लिया. अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थीं. जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य के लिए एसडीआरएफ के टीम को बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- पटना नाव हादसा: बालू से लदी नाव पलटी, 15 बचाये गये, 3 की तलाश जारी