समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर जन्मदिन सप्ताह को हर्षोल्लास के साथ मनाया. वहीं इस कार्यक्रम में जिले के दर्जनों बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
जिले के हरपुर इलाके स्थित बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों युवाओं ने शुक्रवार को रक्तदान किया. वहीं ब्लड बैंक कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर युवाओं के दिए रक्त को संग्रह किया. जिसे सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया गया. वहीं जरूरतमंद लोगों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर पूरे जिले भर के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
युवाओं में रक्तदान शिविर को लेकर खुशी की लहर
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री ओमप्रकाश बिट्टू ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर जिले के युवाओं में खुशी का लहर है. सभी युवा एकजुट होकर पीएम मोदी के जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर रक्तदान कर रहे हैं. वहीं यह रक्त ब्लड बैंक में संग्रह कर रखा जाएगा. जो वक्त पड़ने पर जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाएगा.